Loading election data...

T20 World Cup को लेकर खास प्लान बना रहा है BCCI, सौरव गांगुली ने कप्तान कोहली से पूछा टीम का हाल

टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) 17 अक्तूबर से यूएई और ओमान में शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2021 11:12 AM

T20 World Cup 2021 : टी-20 वर्ल्ड कप का काउंड डाउन शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्तूबर से यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से किया जायेगा. हालांकि टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन BCCI ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में BCCI ने कप्तान कोहली से बातचीत की है. बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम का पूरा ध्यान अभी इंग्लैंड में मौजूदा टेस्ट सीरीज को जीतने पर लगा है लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआइ के शीर्ष अधिकारी आगामी टी-20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं.

लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में जीत से कोहली पर से काफी दबाव कम हुआ है लेकिन वह जानते हैं कि कप्तानी में उनका भविष्य काफी हद तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी-20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर निर्भर है जहां भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करनी है. पता चला है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) , सचिव जय शाह (Jay Shah) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान के साथ औपचारिक बैठक की जिसमें टी-20 विश्व कप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी.

Also Read: ओलिंपिक के बाद अब पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, जानें Tokyo Paralympics में भारत का पूरा शेड्यूल

बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा: हां, बीसीसीआइ के अधिकारियों ने कोहली से मुलाकात की लेकिन उनके बीच बातचीत का ब्योरा देना उचित नहीं होगा. लेकिन टी-20 विश्व कप में बहुत कम समय बचा है तथा भारत को आइपीएल से पहले कोई मैच (सीमित ओवरों का) नहीं खेलना है, इसलिए यह चर्चा काफी हद तक इस प्रतियोगिता के लिए खाका तैयार करने से ही जुड़ी रही.

Posted by : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version