इंतजार खत्म, आ गया T20 World Cup का पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) के मुकाबले की तारीख सामने आ गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 11:17 AM

ICC T20 World Cup 2021, India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तानके बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए इंतजार कर रहे फैन्स के लिए अच्छी खबर है. अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. इस साल अक्तूबर-नवंबर में यूएइ में होनेवाले टी-20 विश्व कप में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है. वहीं आज टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान कर चुका है और साथ ही कौन से ग्रुप में कौन सी टीम होगी, इसकी भी घोषणा की जा चुकी है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को जिस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है. मालूम हो क्वालीफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में शुरू होंगे.

Also Read: स्लेजिंग पर केएल राहुल ने दी इंग्लैंड को चेतावनी, कहा-हमारे एक खिलाड़ी को टारगेट करोगे तो हम 11 छोड़ेंगे नहीं

ICC T20 World Cup 2021 में भारत के मैच:-

  • 24 अक्टूबर – भारत बनाम पाक

  • 31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड

  • 3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान

  • 5 नवंबर – IND बनाम B1.

  • 8 नवंबर – IND vs A2.

  • बता दें कि इस बार कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा.

  • 5 साल बाद होगा भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबला

मालूम हो भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 19 मार्च 2016 में कोलकाता में खेला गया था. उस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता था. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें 6 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि केवल एक मुकाबला पाकिस्तान ने जीता है. एक मैच टाई पर खत्म हुआ था.

Next Article

Exit mobile version