भारत कर रहा है T20 World Cup की मेजबानी, पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा- मानो हमारे घर में हो रहा है वर्ल्ड कप
टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (india vs pakistan) के खिलाफ मैच के साथ करेगा.
ICC T20 World Cup 2021: ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है. इसी के साथ मुकाबलों को लेकर सस्पेंस भी खत्म हो गया है. वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. इस विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है. लेकिन भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद इसे सुरक्षित माहौल में ओमान और यूएई में कराने का फैसला लिया गया. हालांकि मेजबानी के अधिकार अभी भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही हैं. वहीं इस महामुकाबले के पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है.
Get ready for the cricket carnival 🎉
The fixtures for the ICC Men's #T20WorldCup 2021 – Super 12 👇 pic.twitter.com/7q4vqNibHR
— T20 World Cup (@T20WorldCup) August 17, 2021
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम संयुक्त अरब अमीरात में लगातार खेलती रही है और वहां की परिस्थितियों में उन्हें घरेलू माहौल जैसा लगेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए, आइसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 एक घरेलू आयोजन की तरह है, क्योंकि यूएइ एक दशक से अधिक समय से हमारा आयोजन स्थल रहा है. बता दें कि सुपर 12 स्टेज पर 5 में से अपने 4 मैच भारत दुबई में खेलेगा, जबकि 1 मैच अबुधाबी में. शारजाह में भारत का कोई मुकाबला नहीं होगा.
पाकिस्तान के कप्तान ने आगे कहा कि हमने यूएई में अपना पक्ष विकसित किया है, लेकिन इन परिस्थितियों में शीर्ष पक्षों को हराकर आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है.’ मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला टी-20 मुकाबला 2016 में खेला गया था. यह भी टी-20 वर्ल्ड कप मैच था. दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. एक मैच भारत ने टाइ के बाद बॉल आउट में जीता था.
T20 World Cup में भारत के मुकाबले
-
24 अक्तूबर – भारत बनाम पाकिस्तान
-
31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड
-
3 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
-
5 नवंबर- भारत बनाम ग्रुप बी के विजेता
-
8 नवंबर- भारत बनाम ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम