19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind Vs Pak T20 WC 2021: भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड, जानें क्या कहते हैं रिकॉर्ड

Ind Vs Pak T20 WC 2021: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को अपने पहले अभ्यास मैच में हराया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि भारत ने अपने दोनों वार्म अप मैच शानदार ढंग से जीते हैं.

नयी दिल्ली : आज रविवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. इस बहुप्रतिक्षित मैच को लेकर न केवल दोनों देश के लोग उत्साह है, बल्कि दुनियाभर के लोगों को इस मैच का इंतजार है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी-20 विश्व कप (सुपर 12 चरण) के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को अपने पहले अभ्यास मैच में हराया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि भारत ने अपने दोनों वार्म अप मैच शानदार ढंग से जीते हैं. भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप का उद्घाटन संस्करण जीता था. जबकि पाकिस्तान ने दो साल बाद इंग्लैंड में ट्रॉफी जीती थी. टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत और पाकिस्तान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

Also Read: AUS Vs SA T20 WC: संघर्षपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

भारत ने आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया है और अपने पड़ोसियों के खिलाफ 50 ओवर और टी-20 विश्व कप दोनों में आगे है. भारत टी-20 विश्व कप में 5 बार पाकिस्तान से भिड़ चुका है, जिसमें से सभी 5 में जीत हासिल की है. इसके अलावा, भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 विश्व कप के दौरान फाइनल सहित, पाकिस्तान को दो बार हराया.

रविवार को उनके मुकाबले से पहले, यहां टी-20 इंटरनेशनल में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड…

खेले गये मैच : 8

भारत : 7 जीत

पाकिस्तान : 1 जीत

Also Read: ENG vs WI T20 WC: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हराया, 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

भारत ने 2012 (8 विकेट), 2014 (7 विकेट) और 2016 (6 विकेट) में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की है. विराट कोहली एंड कंपनी रविवार को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी नाबाद पारी को आगे बढ़ाना चाहेगी. सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जो पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे. 33 वर्षीय का टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 56.33 की औसत से 169 रन बनाने का शानदार रिकॉर्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें