Loading election data...

T20 World Cup Schedule : टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, UAE के अलावा Oman में भी होंगे मुकाबले, देखें पूरा कार्यक्रम

T20 World Cup 2021 Schedule : टी20 वर्ल्ड कप भारत से यूएई शिफ्ट होने के बाद आईसीसी ने कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है. आईसीसी (ICC) ने बताया कि यूएई (UAE) में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. आईसीसी ने बताया कि यूएई के अलावा कुछ मुकाबले ओमान (Oman) भी खेले जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 4:44 PM
an image

T20 World Cup 2021 Schedule : टी20 वर्ल्ड कप भारत से यूएई शिफ्ट होने के बाद आईसीसी ने कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है. आईसीसी (ICC) ने बताया कि यूएई (UAE) में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. आईसीसी ने बताया कि यूएई के अलावा कुछ मुकाबले ओमान (Oman) भी खेले जाएंगे.

17 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप

17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. आईसीसी ने जारी बयान में बताया, फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने बताया कि यूएई के अलाव ओमान में भी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. इसके पीछे कारण बताया गया कि यूएई में हाल के दिना में कई टूर्नामेंट खेले जाएंगे. जिससे क्रिकेट स्टेडियम में काफी दबाव आ जाएगा. इसलिए यएूई के साथ-साथ ओमान में भी मुकाबले का आयोजन करने का फैसला लिया गया.

इससे पहले ओमान ने टी20 वर्ल्ड के आयोजन को लेकर इच्छा जतायी थी. ओमान ने बीसीसीआई और आईसीसी के सामने प्रस्ताव रखा था. उस समय कहा था कि ओमान टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: WTC Final : तनाव से बचने के लिए बाथरूम में छिप गये थे जैमीसन, भारत को हराने में निभायी थी बड़ी भूमिका

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप भारत से यूएई में शिफ्ट करने का लिया बड़ा फैसला

मालूम हो बीसीसीआई ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया कि टी20 वर्ल्ड को भारत से यूएई में शिफ्ट कर दिया जाए. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले कई सप्ताह से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि कोरोना के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय यूएई में किया जाएगा.

गांगुली ने कहा, हमने आईसीसी को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानान्तरित किया जा सकता है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, यह आसान फैसला नहीं था और हमने कोरोना की स्थिति पर महीनों तक नजर रखने और विचार करने के बाद यह फैसला किया. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान काफी क्षति हुई, जिसके बाद यह फैसला खिलाड़ियों और आयोजकों की सुरक्षा और भलाई के लिए लेना पड़ा.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के कारण भारत में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संशय की स्थिति बनी हुई थी. आईसीसी ने बीसीसीआई को 28 जून का समय दिया था विचार करने के लिए. आखिरकार बीसीसीआई ने फैसला लिया कि भारत के बजाय यूएई में ही वर्ल्ड कप का आयोजन सही होगा.

Exit mobile version