ICC T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं मोहम्मद शमी, मुकेश और सकारिया भी टीम में शामिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे वनडे इंटरनेशनल में भारत को एक बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर टखना मुड़ने की वजह से बाहर हो गये हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी ले सकते हैं, अगर वे फिट होते हैं. मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया भी टीम से जुड़ गये हैं.

By AmleshNandan Sinha | October 7, 2022 11:21 PM

भारतीय वनडे टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है. चाहर उस भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे जिसे शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था.

दीपक चाहर अब भी पहली प्राथमिकता

चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘दीपक चाहर का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है. हालांकि कुछ दिन आराम की सलाह दी जा सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिए स्टैंड बाई सूची में शामिल हैं. लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी.’

Also Read: IND vs SA 1st ODI: संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद हारा भारत, नहीं चले धवन, PHOTOS
बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद शमी

अभी टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जायेगा जो धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा, ‘मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होगी. वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे.’ मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 टीम से जुड़ गये हैं. पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की खोज रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 विश्व कप टीम से जुड़ चुके हैं.

मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया टीम से जुड़े

सूत्र ने कहा, ‘मुकेश और चेतन कल टीम के साथ रवाना हुए. वे पर्थ चरण में टीम के साथ रहेंगे जहां भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं.’ पर्थ में भारत के ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार उन्हें तीन दिन (आठ, नौ और 12 अक्टूबर को) तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है जबकि 10 और 13 अक्टूबर को दो टी20 अभ्यास मैच खेले जायेंगे.

Also Read: IND vs SA: रांची में होने वाले ODI मैच की टिकटों की बिक्री शुरू, अब भी है सस्ता टिकट खरीदने का मौका

Next Article

Exit mobile version