ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने भारत को दी चुनौती, कहा- ‘मुझे खेल पाना आसान नहीं’
भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे. मेलबर्न में होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान के हारिस राऊफ ने टीम इंडिया को चेताया है. राऊफ के पास इस मैदान पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.
ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. दोनों ही टीमें इस बड़े मुकाबले को लेकर तैयारियों में जुटी है. वहीं इस मुकाबले से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने टीम इंडिया को चुनौती दी है. राउफ को पूरा यकीन है कि बिग बैश लीग खेलने के अपने अनुभव के दम पर वह भारत के खिलाफ मुकाबले में कामयाबी हासिल कर पाएंगे.
मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा: रऊफ
आपसी राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलते हैं . एमसीजी पर होने वाला यह मुकाबला एक साल के अंदर उनका चौथा मुकाबला होगा. रऊफ ने कहा, ‘अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका तो उनके लिये मुझे खेल पाना आसान नहीं होगा. मैं बहुत खुश हूं कि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. रऊफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलता हूं . मुझे पता है कि वहां कैसे खेलना है. मैने रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है कि भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है.’
Also Read: IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए गुवाहाटी पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, 2 अक्टूबर को होगा मुकाबला
पिछले बार 10 विकेट से हारा था भारत
पाकिस्तान ने पिछली बार यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हराया था जो विश्व कप में भारत पर उसकी पहली जीत थी. एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने उसे चार विकेट से हराया लेकिन सुपर चार चरण में हार गया. रऊफ ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के मैचों में काफी दबाव रहता है. विश्व कप में मैने वह दबाव महसूस किया. लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में वह दबाव महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.’ बता दें कि राऊफ फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सात टी20 मैचों की सीरीज में भी राउफ ने अपने दम पर पाकिस्तान की टीम को 2 मैचों में जीत दिलायी है.