ICC T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी धनवर्षा, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल, जानें प्राइज मनी

T20 विश्वकप 2022 की शुरुआत अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. ICC ने विश्वकप 2022 के फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (13 करोड़ रुपये ) जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 6.52 करोड़ रुपये प्राइज मनी की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 2:25 PM

ICC T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं आईसीसी ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. इस बार विश्वकप खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 13 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की प्राइज मनी मिलने वाली हैं. जबकि टूर्मामेंट में हारने वाली टीम को भी लाखों-करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तो आइए जानतें इस बार के किसे, कितनी इनामी राशि मिलेगी.

आईसीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

आईसीसी ने ट्वीटर के जरिए बताया है कि टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (13 करोड़ रुपये ) दिए जाएंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे. लगभग एक महीने तक चलने वाले 16-टीम टूर्नामेंट के अंत में, हारने वाले सेमीफाइनल में प्रत्येक को 5.6 मिलियन डॉलर के कुल पुरस्कार पूल से $ 400,000 मिलेंगे. बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 16 अक्टूबर से 13 नम्बंर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.


Also Read: IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए गुवाहाटी पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, 2 अक्टूबर को होगा मुकाबला
किसको कितनी प्राइज मनी?

सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को भारी रकम मिलेगी. इसमें हारने वाली टीम को 3.26 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. टी20 विश्वकप के सुपर 12 में जीत दर्जन वाली टीम को इनाम के तौर पर 32 लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि सुपर 12 एग्जिट वाली टीम को 57 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं फर्स्ट राउंड जीतने पर और एग्जिट होने पर 32-32 लाख रुपये दिए जाएंगे.

विजेता – 13 करोड़ रुपये

उपविजेता – 6.52 करोड़ रुपये

सेमीफ़ाइनल हारने पर – 3.26 करोड़ रुपये

सुपर 12 जीत – 32 लाख रुपये

सुपर 12 एग्जिट – 57 लाख रुपये

पहले दौर की जीत – 32 लाख रुपये

पहले दौर से बाहर निकलने पर – 32 लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version