Loading election data...

ICC T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, क्वालिफाइंग मैच में आज भिड़ेगी चार टीम, देखें शेड्यूल

हालांकि भारत का सुपर-12 में खेलना तय है, तो टीम इंडिया का पहला मैच 23 अक्तूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार खेले जा रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में 16 टीमें चुनौती देंगी. घर में इसका आयोजन हो रहा है, तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया खिताब बचाने के लिए उतरेगा.

By Aditya kumar | October 16, 2022 9:20 AM

ICC T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज आज यानि की रविवार से होने वाला है. इस बार डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास घर में ताज बचाने की चुनौती होगी. रविवार सुबह साढ़े नौ बजे नामीबिया और श्रीलंका मैच के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जायेगा. वहीं इसके बाद दोपहर 1.30 बजे दूसरा मुकाबला यूएइ और नीदरलैंड्स के बीच खेल जाना है. बता दें कि यह मुकाबला क्वालिफाइंग होगा. क्वालिफाइंग मुकाबलों से जीतकर आने वाली चार टीमें सुपर-12 में शामिल होंगी. क्वालिफाइंग मुकाबलें 16 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक होंगे.

खिताब बचाने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, भारत की दावेदारी मजबूत

हालांकि भारत का सुपर-12 में खेलना तय है, तो टीम इंडिया का पहला मैच 23 अक्तूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार खेले जा रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में 16 टीमें चुनौती देंगी. घर में इसका आयोजन हो रहा है, तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा, हालांकि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले एक वर्ष से टी-20 में अच्छा प्रदर्शन रहा है इसलिए भारत की ट्रॉफी के लिए दावेदारी मजबूत दिख रही है. बता दें कि, भारत ने अंतिम बार टी-20 विश्व कप का खिताब 2007 में जीता था.

दूसरी बार एक वर्ष के अंतराल में टूर्नामेंट

बता दें कि 2009 व 2010 के बाद दूसरी बार टी-20 विश्व कप का आयोजन एक वर्ष के अंतरराल पर हो रहा है. 2020 में कोरोना की वजह से रद्द होने के बाद 2021 में यूएई में भारत की मेजबानी में इसका आयोजन हुआ था. 29 दिनों तक चलनेवाले इस चैंपियनशिप के दौरान 45 मैच खेले जाने है. नौ और 10 नवंबर के सेमीफाइनल, 13 नवबंर को खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्तूबर से शुरू होंगे.

Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा और बाबर आजम ने एक दूसरे से मिलकर क्या बातें कीं, आप भी जानें

इन टीमों में क्वालिफाइंग मुकाबले

ग्रुप ए : नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएइ, नामीबिया

ग्रुप बी : आयरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे

सुपर-12 के लिए आठ टीमें तय, चार क्वालिफाइंग राउंड से आयेंगी

ग्रुप 1 : इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

ग्रुप 2 : बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका

Next Article

Exit mobile version