टी20 विश्व कप में इस खिलाड़ी से कराना चाहते हैं अजय जडेजा ओपनिंग

T20 World Cup: पूर्व हरफनमौला अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज करना चाहिये.

By Agency | May 3, 2024 1:30 PM

T20 World Cup: पूर्व हरफनमौला अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज करना चाहिये. भारत ने इस सप्ताह टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से खेलना है. जडेजा ने जियो सिनेमा से कहा, ‘विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिये. रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उसे थोड़ा समय मिल जाएगा क्योंकि बतौर कप्तान उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होगा.’

T20 World Cup: हार्दिक हैं टीम के खास खिलाड़ी: अजय जडेजा

अजय जडेजा ने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli)के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी. वह शीर्ष क्रम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और पावरप्ले में उसे जमने का मौका मिलेगा.’ खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या के चयन का भी समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह कई कारणों से सुर्खियों में हैं. वह खास खिलाड़ी है और भारत में इस तरह के हरफनमौला कम ही मिलते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं. अब देखना यह है कि रोहित क्या सोचते हैं.’

T20 World Cup: वर्ल्ड कप का प्रेशर अलग होता है: अजित अगरकर

विराट कोहली को लेकर अपनी बातों को आगे रखते हुए अजित अगरकर ने कहा, ‘अगर बड़े स्कोर वाले मैच होते हैं तो बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त पावर हिटर हैं. आपको यह जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां अंतर (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है.’ अगरकर का सीधा कहना है कि वर्ल्ड कप का प्रेशर अलग होता है. वह कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चिंतित नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version