टी20 वर्ल्ड कप 2022: ‘भारत का टॉप-4 में भी पहुंचना मुश्किल’, कपिल देव की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टी20 वर्ल्ड कप को को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के पास टॉप-4 में पहुंचना बेहद मुश्किल है. टॉप-4 में पहुंचने के लिए सिर्फ इतने प्रतिशत चांस हैं.

By Sanjeet Kumar | October 20, 2022 6:38 AM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले से अभियान की शुरूआत करेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को लेकर एक और चौंका देने वाला बयान दिया है. कपिल देव ने कहना है कि इस बार भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की भी संभावना बेहद कम है.

भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 30 प्रतिशत चांस हैं: कपिल देव

भारत को 1983 वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने लखनऊ में एक इवेंट दौरान कहा कि ‘टी20 क्रिकेट में टीम एक मैच जीतती है तो दूसरा हार भी सकती है. भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना कितनी है, इस पर बात करना बेहद मुश्किल है. सवाल यह है कि क्या भारत टॉप-4 में पहुंच पाएगा? मुझे टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर ही चिंता सता रही. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मेरे हिसाब से टीम के टॉप-4 में पहुंचने के लिए सिर्फ 30 प्रतिशत चांस हैं.’

Also Read: IND vs PAK: एशिया कप 2023 को न्यूट्रल जगह कराने पर बौखलाया PCB, एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक की मांग
ऑलराउंडर्स टीम की ताकत होते हैं

कपिल देव ने टीम में ऑलराउंडर की उपयोगिता पर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, ‘आप टीम में ऑलराउंडर चाहते हैं, जो न सिर्फ विश्व कप में, बल्कि बाकी मैचों या दूसरे टूर्नामेंट में भी टीम को मैच जिता सके. हार्दिक पंड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए अब तक काफी उपयोगी रहे हैं. ऑलराउंडर किसी भी टीम के प्रमुख खिलाड़ी होते हैं और वे ही टीम की ताकत बनते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कप्तान रोहित शर्मा को छठे गेंदबाज का इस्तेमाल करने की पूरी आजादी देता है. वह एक अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर भी हैं. रवींद्र जडेजा भी भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. हमारे दिनों में भी, भारतीय टीम में बहुत सारे ऑलराउंडर थे.’

23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पहले अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था. वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. टीम इंडिया सुपर-12 का अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी. भारत के सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

Also Read: Oldest Games of India: भारत के सबसे पुराने खेलों में से एक ‘शतरंज’, जानें रोचक इतिहास और खेल के नियम

Exit mobile version