21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज नामीबिया से भिड़ेगी नीदरलैंड की टीम, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर के पांचवें मैच में आज (18 अक्टूबर) नामीबिया का सामना नीदरलैंड की टीम से होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी. मैच से पहले जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर के पांचवें मैच में आज (18 अक्टूबर) नामीबिया का सामना नीदरलैंड की टीम से होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम सुपर 12 में अपनी जगह तय कर लेगी. इससे पहले नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. वहीं नीदरलैंड्स ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को दो विकेट से मात दी थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच सुपर 12 के लिए एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है टीमों की प्लेइंग XI.

सुपर 12 में जगह पक्की करना चाहेगी टीमें

नामीबिया की तरफ से पहले मुकाबले में जान फ्रीलिंक, जे जे स्मिट, डेविड विसे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही, वहीं फ्रेड क्लासेन,बास डी लीड ने नीदरलैंड टीम की जीत में अहम किरदार निभाया. दोनों टीमें इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर सुपर 12 में जगह पक्की करने मैदान पर उतरेगी.

Also Read: BCCI AGM में आज रोजर बिन्नी बनेंगे नए अध्यक्ष, आईसीसी चेयरमैन सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
वेदर-पिच रिपोर्ट

जिलॉन्ग की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. यहां का औसत स्कोर 170 रन है. वहीं स्टंप टू स्टंप और फुलर लेंथ पर गेंदबाजी करने से फायदा होगा. मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है. तापमान 22.73 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

कब और कहां देखें लाइव?

नामीबिया बनाम नीदरलैंड क्वालीफायर मैच 18 अक्टूबर को सिममंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Also Read: T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने देखा एक दूसरे का वार्म अप मैच, फोटो वायरल
नामीबिया संभावित प्लेइंग XI

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ़्रीलिंक, दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो.

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग XI

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें