23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup टीम चयन पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी राहुल द्रविड़ को खास सलाह

T20 World Cup 2024: बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब तक टीम का एलना नहीं किया है. टीम चयन से पहले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं को खास सलाह दी है.

T20 World Cup: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम चुनने से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से कहा कि कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. टीम में गुणवत्ता वाले गेंदबाजों को रखना ही होगा. सिद्धू को लगता है कि अगर चयनकर्ता गेंदबाजी से समझौता करते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज चुनते हैं, तो टूर्नामेंट भारत के लिए निराशा के साथ समाप्त होगा. भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी प्रतियोगिता जीती है. सिद्धू ने द्रविड़ और चयनकर्ताओं को चयन पर सलाह देते हुए कहा कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तीन स्पिनर और इतने ही गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों को चुनना चाहिए.

सिद्धू ने तेज गेंदबाज खलील अहमद का किया समर्थन

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के तेज गेंदबाज खलील अहमद का समर्थन किया और कहा कि उन्हें टीम में रखा जाना चाहिए. सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि राहुल द्रविड़ को मेरी सीधी सलाह है कि अगर आप इस टूर्नामेंट को जीतना चाहते हैं, तो पांच विकेट लेने वाले विशेषज्ञ गेंदबाजों को टीम में जगह दें. समझौता करने से एक टीम का पतन होता है. अगर आपके पास रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के रूप में तीन स्पिनर हैं. अगर मयंक यादव फिट हैं तो उन्हें टीम में लाना चाहिए.

IPL 2023 की स्ट्रीमिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को भेजा समन

IPL अब फ्री में नहीं देखेंगे आप, JioCinema ला रहा नये प्लान्स

भारत को संसाधनों का करना होगा उपयोग

सिद्धू ने सुझाव दिया कि भारत को अपने संसाधनों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि अतिरिक्त बल्लेबाजों के खेलने से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम विश्व कप नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है. उन्हें समझौता नहीं करना चाहिए. ऐसे खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जो गेंदबाजी के साथ-साथ थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकें. विश्व कप विजेता टीमों को देखें तो उन्होंने गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी विकल्प रखे थे. यही रहस्य है.

केवल बल्लेबाज के भरोसे नहीं जीत सकते वर्ल्ड कप

सिद्धू ने समझाते हुए कहा कि अगर भारत सात बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप टीम में रखता है तो वह वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता. यहां तक ​​कि आठवां बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर सकता. बेहतरीन गेंदबाजी आपके बल्लेबाजों को भी रन बनाने में मदद करती है. बता दें कि एक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई चयनकर्ता इस सप्ताह के अंत में विश्व कप टीम पर चर्चा करने के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मिलेंगे. वर्ल्ड कप 2 जून को अमेरिका में शुरू होगा और भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें