12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा पाकिस्तान, देखें संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट

T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (3 नवंबर) सिडनी में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. इस मैच में पाकिस्तान अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रखने के लिए हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल टिकट पक्की करने के इरादे से उतरेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (3 नवंबर) को पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका टीम से होगा. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर अपने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है दक्षिण अफ्रीका

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है. सुपर-12 के ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 5 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है और टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो 7 अंकों के साथ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. वहीं पाकिस्तान की टीम 3 में से एक मैच जीतकर इस समय ग्रुप बी में 2 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी.

Also Read: T20 World Cup 2022 Points Table: भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद बदला समीकरण, पाकिस्तान का खेल खत्म?
वेदर-पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर मैच में जीत हासिल की है. इसलिए टॉस जीतकर इस पिच पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा. इस पिच का औसत स्कोर 160 है. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

कब और कहां देखें लाइव

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 का 24वां मुकाबला गुरुवार को सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 मिनट से शुरू होगा. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स और डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, हारिस रऊफ.

Also Read: Instagram पर विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के घटे लाखों फॉलोअर्स, जानिए क्या रही वजह
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रिले रोसौव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें