भारत में बैठकर पाकिस्तानी को ट्रेनिंग, वीडियो कॉल के जरिए कर रहा है मदद
T20 World Cup 2024: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव हुआ है. PCB ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज गैरी कर्स्टन को अपनी टीम का कोच बनाया है. गैरी वीडियो कॉल के जरिए टीम को सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं.
T20 World Cup 2024: भारत में मौजूदा समय में आईपीएल 2024 खेला जा रहा. जो अब् अपने अंतिम पड़ाव के तरफ बढ़ गया है. वहीं आईपीएल 2024 के बाद सभी खिलाड़ी आपको टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें, इस साल जून में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है, जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. मैच को लेकर सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है. मगर अब तक पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच पाकिस्तान ने हाल ही में एक बड़ा बदलाव किया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज गैरी कर्स्टन को अपनी टीम का कोच बनाया है. गैरी कर्स्टन सिर्फ व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) में पाकिस्तान टीम के नए कोच नियुक्त किए गए हैं.
T20 World Cup 2024: वीडियो कॉल के जरिए जुड़े कोच गैरी
हाल ही में PCB ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गैरी कर्स्टन वीडियो कॉल के जरिए टीम को कोचिंग और टिप्स देते नजर आ रहे हैं. मगर इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है. दरअसल, गैरी कर्स्टन इस समय भारत में मौजूद हैं. गैरी कर्स्टन IPL में गुजरात टाइटन्स (GT) टीम के बैटिंग कोच हैं. ऐसे में वो पाकिस्तान नहीं गए और ना ही पाकिस्तान टीम के साथ जुड़े हैं.
T20 World Cup 2024: फैन्स ने बोर्ड को किया ट्रोल
कई फैन्स ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के टीम मैनेजमेंट और नए कोच की आलोचना भी की है. पीसीबी ने जो वीडियो शेयर किया है, उस पर एक यूजर ने लिखा, ‘क्रिकेट भी ऑनलाइन ही खेल लो.’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘लैपटॉप स्क्रीन के माध्यम से खिलाड़ी कोच से कैसे सीखते हैं?’
T20 World Cup 2024: गैरी कर्स्टन का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.27 की औसत से 7289 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 275 रहा. अपने टेस्ट कैरियर में गैरी ने 21 शतक और 34 अर्धशतक लगाए थे. वनडे इंटरनेशनल में भी गैरी का जवाब नहीं था. गैरी कर्स्टन ने 185 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 6798 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में गैरी कर्स्टन का बेस्ट स्कोर नाबाद 188 रन रहा, जो उन्होंने यूएई के खिलाफ 1999 के वर्ल्ड कप में बनाया था.