18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे विराट कोहली, रिपोर्ट में किया गया दावा

T20 World Cup 2024 में भारतीय क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करते देख सकते हैं. एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है. अगर विराट कोहली वर्ल्ड कप में ओपनिग करते हैं तो यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है.

T20 World Cup: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के तुरंत बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. लगभग पूरी जून तक चलने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में 20 टीमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए जोर लगाएंगी. कई देश के क्रिकेट बोर्ड आईपीएल में नजरें गड़ाए हुए हैं. उस टी 20 लीग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके भग्य का फैसला कर सकता है. खासकर बीसीसीआई चयनसमिति तो खासकर भारतीय क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर नजर रख रही है. आईपीएल के बीच में ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली इस मार्की इवेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

T20 World Cup: पिछले हफ्ते बैठक में हुआ तय

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से करने वाले हैं. एक हिंदी दैनिक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति विश्व कप में विराट कोहली को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनाना चाहती है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते मुंबई में हुई एक बैठक में कोहली को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने को लेकर गंभीर चर्चा की गई. दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में कप्तान रोहित, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे.

IPL 2024: ’47 करोड़ ऑन बेंच’, सीएसके के पूर्व स्टार ने की आरसीबी की आलोचना

IPL 2024, Points Table: राजस्थान का दबदबा बरकरार, आरसीबी के लिए मुश्किल हुई राहें

T20 World Cup: अप्रैल के अंत में टीम का ऐलान

ऐसी चर्चा है कि अप्रैल के अंत में बीसीसीआई टी20 टीम की घोषणा कर देगा. टी20 विश्व कप टीम में कोहली के स्थान को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन उन अटकलों पर विराम लग गया. कोहली का टीम में होना लगभग तय है, क्योंकि वह आईपीएल के इस सीजन में भी अब तक टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं. कोहली ने अफगानिस्तान की घरेलू सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया. कोहली और रोहित करीब दो साल बाद टी20 आई में लौटे. कोहली ने दो मैचों में अपने पसंदीदा नंबर 3 पर बल्लेबाजी की.

T20 World Cup: जायसवाल का स्थान खतरे में

उस समय युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, रोहित के साथ ओपनिंग करते थे. लेकिन टी20 विश्व कप के आगामी संस्करण में यह बदल सकता है. ऐसे में जायसवाल को बाहर भी बैठना पड़ सकता है. देखा जाए तो जायसवाल का आईपीएल का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं चल रहा है. वह बल्ले से लगातार फेल हो रहे हैं. दूसरी ओर आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस समय सात मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है. वह एक शतक भी बना चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें