ICC T20 World Cup: इंग्लैंड ने अपनी टीम का किया ऐलान, इस खतरनाक बल्लेबाज को किया बाहर

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जेसन रॉय को टीम से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड का पहला मैच अफगानिस्तान से 22 अक्टूबर को होगा. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 11:59 PM

लंदन : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के लिए जैसन रॉय को टीम में नहीं चुना है. तेज गेंदबाज मार्क वुड और क्रिस वोक्स को 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है जबकि उन्होंने आखिरी बार मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था. इंग्लैंड पाकिस्तान में इस महीने शुरू हो रही सात मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 19 खिलाड़ियों को ले जायेगा.

पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम

यह 2005 के बाद इंग्लैंड का पहला पाकिस्तान दौरा है. जैसन रॉय पिछले सत्र में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. द हंड्रेड में भी जेसन रॉय ने ओवल इनविंसिबल के लिये छह पारियों में मात्र 8.5 की औसत से रन बनाये. जोस बटलर टीम के कप्तान होंगे जो चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच नहीं खेल सकेंगे. मोईन अली को भी टीम में जगह मिली है.

Also Read: T20 World Cup और भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, डेविड वार्नर को आराम
टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी टीम में

लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन और टाइमल मिल्स को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. जॉनी बेयरस्टॉ एक बार फिर टीम का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं. लियाम लिविंगस्टोन से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. डेविड मलान, आदिल रशीद और फिल साल्ट को भी मौका दिया गया है. टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी इस टीम का हिस्सा है. जो रूट के बाद स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था.


रीसे टॉपली भी टीम में

गेंदबाजी लाइनअप को मजबूती देने के लिए अनुभवी खिलाड़ी रीसे टॉपली को भी टीम में शामिल किया गया है. हैरी ब्रूक और सैम कुरेन भी टीम का हिस्सा हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ खेलना है. वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है.

Also Read: T20 World Cup : टी20 विश्वकप को लेकर ऋषभ पंत ने किया खुलासा, बोले- ‘नर्वस है टीम इंडिया’
इंग्लैंड टीम  

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीसे टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड । रिजर्व : लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version