T20 World Cup: भारत में कोरोना के दूसरी लहर के कारण आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड (IPL 2021 Suspended) कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के सस्पेंड होने के बाद भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर सवालिया निशान लग गया है. सबके मन में अब यही सवाल उठ रहा है कि भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा कि नहीं. बता दें कि इस साल अक्टूबर में ही टी20 वर्ल्ड होना है और भारत में कोराना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. अब इसे लेकर BCCI के अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है.
न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए IPL के स्थगित होने के एक दिन बाद बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि COVID-19 से उपजे हालात के कारण भारत विश्व कप की मेजबानी करने की स्थिति में है या इसे किसी अन्य देश में ले जाने की आवश्यकता है, इस पर फैसला जुलाई में हो सकता है. बोर्ड के सदस्य ने यह भी कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और समय के साथ ही चिजें बदल सकती है फिलहाल हम इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद आयी बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
बोर्ड के सदस्य ने यह भी कहा कि हम टी20 वर्ल्ड कप के लिए शायद जुलाई से आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि यह विश्व कप है और उन्हें कुछ हफ्तों में इसे कहीं भी आयोजित करना वहुत मुश्किल है. बीसीसीआई को भी भरोसा है कि आने वाले दिनों में चीजें बदल जाएंगी. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस साल भारत में होनेवाला टी-20 विश्व कप यूएइ में आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी.
-
18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
भारतीय टीम को 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने इंग्लैंड जाना है. यूके के कोरेंटिन नियमों के तहत खिलाड़ियों को मैच से दो सप्ताह पहले वहां जाना पड़ सकता है.
-
4 अगस्त से 14 सितंबर तक टेस्ट सीरीज
विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में ही रुकेगी और अगस्त-सितंबर में वहां टेस्ट सीरीज खेलने के बाद ही वापस आयेगी. इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज चार अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी. भारत में कोरोना बढ़ते मोमलो के कारण IPL 2021 सस्पेंड किया गया तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।