Loading election data...

ICC T20I Ranking : टी20 रैंकिंग में कोहली, राहुल ने बचायी लाज, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की टॉप 10 सूची से भारतीय खिलाड़ी गायब

ICC T20I Ranking, icc t20 ranking 2021, Indian players missing, top 10 list of bowlers and all-rounders, Kohli, Rahul saved rankings आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग की घोषणा कर दी है. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत की लाज बचा ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 6:21 PM
an image
  • आईसीसी टी20 ताजा रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के केवल दो खिलाड़ी

  • कोहली और केएल राहुल टी20 बल्लेबाजों की टॉप 10 सूची में शामिल

  • टी20 टॉप 10 गेंदबाज और ऑलराउंडरों की सूची से भारतीय खिलाड़ी गायब

आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग की घोषणा कर दी है. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत की लाज बचा ली है.

बल्लेबाजी रैंकिंग में केवल कोहली और राहुल

आईसीसी ने टी20 को लेकर जो ताजा रैंकिंग जारी की है उसके अनुसार बल्लेबाजों की सूची में टॉप में केवल दो भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पांचवें नंबर पर और केएल राहुल 6ठे स्थान पर मौजूद हैं. जबकि टॉप पर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान हैं. कोहली और राहुल को छोड़कर एक भाारतीय खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं हैं.

Also Read: भारत में T20 World Cup 2021 पर मंडराया खतरा, ICC का बैकअप प्लान तैयार
Icc t20i ranking : टी20 रैंकिंग में कोहली, राहुल ने बचायी लाज, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की टॉप 10 सूची से भारतीय खिलाड़ी गायब 2

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 से भारतीय खिलाड़ी गायब

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग की अगर बात करें तो टॉप 10 में एक भी भारतीय खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज तबरेज शम्सी टॉप पर बने हुए हैं. अफगानिस्तान के दो, श्रीलंका के दो, ऑस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी टॉप गेंदबाजों की सूची में अपना कब्जा बनाये हुए हैं.

Also Read: IPL 2021 में कोरोना ब्लास्ट : अब तक 4 खिलाड़ी और दर्जनों सहयोगी स्टाफ हो चुके हैं संक्रमित

ऑलराउंडरों की टॉप 10 सूची से भी भारतीय खिलाड़ी गायब

आईसीसी की ताजा टी20 ऑलराउंडरों की टॉप 10 सूची से भी भारतीय खिलाड़ी गायब हो गये हैं. टॉप पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बने हुए हैं. दूसरे नंबर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मेक्सवेल को छोड़कर एक भी टॉप टीम के खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version