ICC T20I Rankings: दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, रिजवान को देगें पटखनी
आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. फिलहाल पाकिस्तान के रिजवान 854 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. सूर्या उनसे केवल 16 प्वाइंट पीछे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच ICC T20 Rankings को लेकर उठापटक जारी है. दरअसल, भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने के और भी करीब पहुंच चुके हैं. फिलहाल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. सूर्या जल्द ही रिजवान को पछाड़ कर ICC वर्ल्ड टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज जाएंगे.
सूर्या नंबर-1 बनने के बेहद करीब
भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव T20 के नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. वह फिलहाल इस रैकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं टी20 के बल्लेबाजी रैकिंग में पाकिस्तान के रिजवान 854 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. हालाकि सूर्यकुमार रिजवान से केवल 16 प्वाइंट पीछे हैं. सूर्यकुमार यादव की टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में फिलहाल 838 रेटिंग प्वाइंट है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भी क्रिकेट फैंस को उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.
Also Read: IND vs SA: लखनऊ में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले ODI मैच पर छाया बारिश का संकट, ऑरेंज अलर्ट जारी
दो दिन के लिए नंबर-1 बने सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में नाबाद 50 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसके बाद सूर्या 2 अक्टूबर को रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हो गए थे. हालांकि 4 अक्टूबर को खेले गए तीसरे टी20 मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इस कारण उन्हें रैंकिंग में 16 पॉइंट का नुकसान हुआ और वह दूसरे नंबर पर आ गए. बता दें कि सूर्यकुमार यादन नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बनने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर ने हासिल की थी