ICC Rankings : टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत, इंग्लैंड नंबर वन

शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की शृंखला से पहले भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पुरुष टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

By Agency | March 10, 2021 6:36 PM
an image

शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की शृंखला से पहले भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पुरुष टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

इंग्लैंड अभी भारत से सात अंक आगे है. वह इससे पहले तीसरे स्थान पर था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढ़ने में सफल रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है.

टी20 बल्लेबाजी तालिका में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं. राहुल के 816 रेटिंग अंक हैं तथा वह इंग्लैंड के डाविड मलान (915 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830) के बाद तीसरे स्थान पर है.

कोहली के 697 अंक हैं. फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम तीन टी20 मैचों में 69, 79 और 36 रन बनाये जिससे वह दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने दो अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला में 218 रन बनाये जिससे वह तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.

Also Read: World Test Championship Final : भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सीमित दर्शकों को इंट्री

ऑस्ट्रेलिया के एशटन एगर और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने शृंखला में क्रमश: 13 और आठ विकेट लेकर अपनी रैकिंग में सुधार किया है. एगर चार पायदान ऊपर चौथे और सोढ़ी तीन स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गये हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और स्पिनर एडम जंपा क्रमश: तीन और एक पायदान नीचे नौवें और छठे स्थान पर खिसक गये. वेस्टइंडीज के खिलाफ शृंखला में छह विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर लक्षण संदाकन नौ पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Exit mobile version