ICC Test Ranking: न्यूजीलैंड को रौंदकर भारत टेस्ट में फिर से नंबर वन, कीवी टीम को भारी नुकसान

आईसीसी रैंकिंग में पहले न्यूजीलैंड का दबदबा था और नंबर वन पर कीवी टीम बनी हुई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में हार के साथ ही रैंकिंग में भी उसे भारी नुकसान हुआ और पहले से दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 3:26 PM

India vs New Zealand, 2nd Test भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रन से हरा दिया और सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारत टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में एक बार फिर से नंबर वन पर कब्जा कर लिया.

भारत ने कानपुर में पहला मैच ड्रॉ होने के बाद मुंबई में खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ही मेहमान टीम न्यूजीलैंड को रौंद डाला. आईसीसी रैंकिंग में पहले न्यूजीलैंड का दबदबा था और नंबर वन पर कीवी टीम बनी हुई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में हार के साथ ही रैंकिंग में भी उसे भारी नुकसान हुआ और पहले से दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

Also Read: India vs New Zealand: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

भारत जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के अब 124 रेटिंग अंक हैं और उसके बाद न्यूजीलैंड (121), ऑस्ट्रेलिया (108), इंग्लैंड (107), पाकिस्तान (92), दक्षिण अफ्रीका (88), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (49) और जिम्बाब्वे (31) का नंबर आता है.

Also Read: India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, जानें पूरा रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल

न्यूजीलैंड को हराने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( ICC world test championship ) प्वाइंट टेबल में भारत की स्थिति मजबूत हो गयी है. तालिका में भारत 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत के 58.33 प्रतिशत हैं. जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के 66.66 प्रतिशत हैं.

श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ इस सूची में टॉप पर है. पाकिस्तान और श्रीलंका के एक समान अंक 24 हैं, लेकिन प्रतिशत अंक अधिक होने की वजह से भारत दोनों टीमों से पीछे है.

भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 33 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा. दो मैचों में भारत को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. जबकि श्रीलंका ने दो में से दोनों मैच जीते हैं. पाकिस्तान की टीम अबतक दो मैच जीते और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version