Loading election data...

ICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा, रोहित, कोहली और जायसवाल का देखें पोजीशन

ICC Team Ranking: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में भारतीय खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन रहा है. टॉप 10 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जासयवाल ने अपना स्थान बरकरार रखा है.

By ArbindKumar Mishra | August 28, 2024 6:51 PM
an image

ICC Team Ranking: सीनियर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए जबकि उनके कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान से छठे पायदान पर हैं. रोहित और कोहली के अलावा युवा यशस्वी जासयवाल भी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं. वह एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं.

जो रूट दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड में 56 और 32 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के हैरी ब्रूक तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और रोहित को पीछे छोड़ा.

पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को भारी नुकसान

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ है और वह संयुक्त तीसरे से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में पहले टेस्ट में वह नाकाम रहे थे. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पहले टेस्ट में शतक की बदौलत सात स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम भी सात स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में आर अश्विन का कब्जा

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा सातवें स्थान पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (चार स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर) और श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो (10 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर) को रैंकिंग में फायद हुआ है जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (चार स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर) और इंग्लैंड के गस एटकिंसन (चार स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थान पर हैं जबकि अक्षर पटेल छठे पायदान पर हैं.

जय शाह के लिए मुसीबत खड़ा करेगा पाकिस्तान, देखें वीडियो

Exit mobile version