ICC Test Ranking: रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को हुआ फायदा, शाहीन अफरीदी टॉप 5 में, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईसीसी ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की है. बल्लेबाजी में इंग्लैंड के जो रूट और गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स नंबर वन पर हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पाकिस्तानी गेंदबाजी शाहीन अफरीदी टॉप 5 में शामिल हो गये हैं.
आईसीसी की ओर से बुधवार को टेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की गयी. इसमें भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को कुछ स्थानों का फायदा हुआ है. इस रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी में जबकि रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में अपने-अपने स्थान पर बने हुए हैं. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा पांचवें और कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान गिरकर दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं. पहला टेस्ट खेलकर मैन ऑफ द मैच रहे श्रेयस अय्यर 105 और 65 रन की पारियां खेलकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 75वें स्थान पर हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल छह पायदान चढ़कर 66वें और रिधिमान साहा नौ पायदान चढ़कर 99वें स्थान पर हैं. रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में दो पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर हैं.
Also Read: टीम इंडिया का दिसंबर में है व्यस्त कार्यक्रम, जानें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल
शाहीन शाह अफरीदी पहली बार पहुंचे टॉप 5 में
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने करियर में पहली बार आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनायी. पहले टेस्ट को पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था. चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लेने सहित सात विकेट लेने वाले 21 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जेम्स एंडरसन, कैगिसो रबाडा और नील वैगनर को पछाड़कर तीन पायदान की छलांग लगायी है.
टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाज
1. जो रूट – इंग्लैंड
2. स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया
3. केन विलियमसन – न्यूजीलैंड
4. मार्नस लाबुशेन – ऑस्ट्रेलिया
5. रोहित शर्मा – भारत
6. विराट कोहली – भारत
7. दिमुथ करुनारत्ने – श्रीलंका
8. बाबर आजम – पाकिस्तान
9. टॉम लाथम – न्यूजीलैंड
10. डेविड वॉर्नर – ऑस्ट्रेलिया
Also Read: केएल राहुल से लेकर राशिद खान तक, IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने प्रमुख खिलाड़ियों को किया रिलीज
टॉप 10 टेस्ट गेंदबाज
1. पैट कमिन्स – ऑस्ट्रेलिया
2. रविचंद्रन अश्विन – भारत
3. टिम साउदी – न्यूजीलैंड
4. जोश हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया
5. शाहीन शाह अफरीदी – पाकिस्तान
6. नेल वागनर – न्यूजीलैंड
7. कसिगो रबाडा – दक्षिण अफ्रीका
8. जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड
9. काइल जैमिसन – न्यूजीलैंड
10. जसप्रीत बुमराह – भारत