Loading election data...

ICC Test Ranking: ऋषभ की छलांग लेकिन कोहली धड़ाम, ताजा रैंकिंग का नया हिसाब

ICC Test Ranking: कोहली रैंकिंग में 10 साल में पहली बार टॉप 20 के बाहर हो गए हैं. लेकिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा कर अपनी रैंकिंग में सुधार कर लिया है. कोहली अपनी बैंटिंग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में रोहित शर्मा भी 25 पायदान से नीचे जा चुके हैं.

By Anant Narayan Shukla | November 7, 2024 11:02 AM
an image

ICC Test Ranking: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले हफ्ते मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के दम पर बड़ी छलांग लगाई.  बुधवार को जारी की गई आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पंत पांच पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गये. ऋषभ ने मुंबई टेस्ट के दौरान दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं. ऋषभ ने दो साल बाद गंभीर कार दुर्घटना के बाद वापसी की है. भारत के न्यूजीलैंड सीरीज में कई मौकों पर ऋषभ ने भारतीय टीम को उबारने का प्रयास किया. अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर चुके ऋषभ जुलाई 2022 में रैंकिंग में हासिल किये गये अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से महज एक कदम पीछे है.

ऋषभ के अलावा सभी भारतीय बल्लेबाजों को अपनी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. सबसे बड़ा झटका विराट कोहली की रैंकिंग को लगा है. विराट 10 सालों में पहली बार टॉप 20 की रैंकिंग से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली 655 की रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट 2018 में 937 की रेटिंग प्वाइंट्स की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर थे, तब से यह उनकी सबसे निचली गिरावट है. कप्तान रोहित शर्मा भी रेटिंग में गिरावट दर्ज की है. रोहित 629 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 26वें स्थान पर खिसक गए है.  

शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाजों में बायें हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (777 प्वाइंट्स) भी मौजूद हैं जो एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गये हैं. न्यूजीलैंड ने मुंबई में 25 रन की करीबी जीत से सीरीज में क्लीनस्वीप किया जिससे शीर्ष 10 टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पंत और न्यूजीलैंड टीम के डेरिल मिचेल को फायदा हुआ. मिचेल सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

रैंकिंग में टॉप: इंग्लैंड के दायें हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने सूची में शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है. उनके बाद दूसरे स्थान पर विलियमसन, हैरी ब्रुक तीसरे, जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं. शुभमन गिल ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की पारी खेली जिससे वह चार पायदान के लाभ से 16वें स्थान पर पहुंचे जबकि न्यूजीलैंड के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ विल यंग 29 पायदान की उछाल से 44वें स्थान पर काबिज होने में सफल रहे.

गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग: रविंद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मैच में 10 विकेट लेकर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दो पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए. अब जडेजा 802 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ रविचंद्रन अश्विन से एक स्थान पीछे हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में कागिसो रबाडा 872 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ अब भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं. भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे और पैट कमिंस चौथे स्थान पर हैं. जडेजा ऑलराउंडर्स की सूची में 432 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं और उनके पीछे रविचंद्रन अश्विन 296 प्वाइंट्स के साथ बरकरार हैं. दोनों के बीच 100 प्वाइंट्स से भी ज्यादा का अंतर है.

Exit mobile version