ICC Test Ranking Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच इतिहास रच दिया है. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने अब टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी के द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. बता दें कि भारतीय टीम पहली बार क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-2 पर थी, लेकिन भारत को नागपुर में मिली शानदार जीत का फायदा टेस्ट रैंकिंग में हुआ. टीम इंडिया अब टी20, वनडे, टेस्ट सभी फॉर्मेट में वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर-1 टीम बन गई है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 के पायदान पर काबिज होने में कामयाब हुई है. नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के 126 अंक थे, पर हार के बाद कंगारू टीम 111 अंक के नंबर-2 पर खिसक गई है. वहीं भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह बनाने की दावेदारी ठोक दी है. यदि भारत इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 3 मुकाबलों में से 2 को भी जीत लेती है तो टीम फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर लेगी.
आईसीसी के द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. नागपुर टेस्ट में शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-8 पर आ गए हैं, उनके अलावा ऋषभ पंत (सातवें नंबर) पर ही टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर आ गए हैं, नागपुर टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट निकाले थे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह नंबर-5 पर काबिज हैं. अगर ऑलराउंडर्स की लिस्ट की बात करें तो रवींद्र जडेजा नंबर-1 और रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर पहले से ही मौजूद हैं.
Also Read: IND vs AUS: दिल्ली की सड़कों पर Virat Kohli ने की ड्राइविंग, तस्वीर वायरल