ICC Test Rankings: जो रूट बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, 6 महीने से क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत टॉप भारतीय
ICC Men's Test Batting Ranking: एशेज 2023 के पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 118 और दूसरी पारी में 46 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पांच स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
ICC Test Rankings, Joe Root No. 1 Batter: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग अपडेट कर दी है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने को पछाड़ कर नंबर एक का स्थान हासिल किया है. वह अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऋषभ पंत एकमात्र भारतीय हैं, जोकि 6 महीने से क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी टॉप-10 में बने हुए हैं.
जो रूट ने लगाई 5 स्थानों की लंबी छलांग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 के पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 118 और दूसरी पारी में 46 रन बनाने वाले जो रूट 5 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से अपनी बादशाहत कायम कर ली है. उनके अब 887 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं. केन विलियम्सन ने भी 2 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि मार्नस लाबुशाने पहले स्थान से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए है. स्टीव स्मिथ भी चार स्थान नीचे खिसके है, वह छठे स्थान पर आ गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पांचवें नंबर पर है.
We have a new No.1 Test batter 🎉
The latest @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings have thrown up a big surprise 👇https://t.co/XvrnVBPsCq
— ICC (@ICC) June 21, 2023
ऋषभ पंत टॉप 10 में इकलौते भारतीय
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगभग 7 महीने से क्रिकेट से पूरी तरह दूर है. सके बाद भी वह अभी भी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 बने हुए हैं. पंत के 758 रेटिंग पॉइंट हैं, वह दसवें नंबर पर हैं और टॉप के भारतीय खिलाड़ी हैं. बता दें कि पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमे वह घायल हुए थे. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी खूब कमी खली. फिलहाल वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और मैदान पर लौटने के लिए बेताब हैं.
ऋषभ पंत के बाद रोहित शर्मा है, जो 12वें नंबर पर है. विराट कोहली को रैंकिंग में 1 स्थान का नुक्सान हुआ है. विराट पहले 13वें नंबर पर थे, अब 700 रेटिंग पॉइंट्स के साथ विराट कोहली 14वें नंबर पर आ गए है.