ICC Test Rankings: अश्विन बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे, जडेजा भी टॉप-10 में

ICC Test Rankings R Ashwin: भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़कर टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट हासिल किए थे, जिससे उन्हें 2 पायदान का फायदा मिला है.

By Sanjeet Kumar | March 1, 2023 3:35 PM

ICC Test Rankings: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) गेंदबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को पीछे छोड़ा है. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के दौरान छह विकेट चटकाने वाले अश्विन को दो स्थान का फायदा हुआ है. जबकि वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की हार के बाद एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में चटकाये थे 6 विकेट

36 साल के अश्विन टेस्ट गेंदबाजों के बीच पहली बार 2015 में शीर्ष पर पहुंचे थे. इसके बाद वह कई बार शीर्ष पर जगह बना चुके हैं. अश्विन ने दिल्ली में भारत की जीत के दौरान पहली पारी में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को एक ही ओवर में आउट करने के बाद एलेक्स कैरी को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा था. इस ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में शीर्ष पांच में से तीन विकेट चटकाए थे जबकि उनके स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा ने दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को आउट किया था.

अश्विन के पार शीर्ष पर लंबे समय तक बने रहने का अच्छा मौका

आर अश्विन 864 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं, तो जेम्स एंडरसन 859 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. बता दें कि पिछले तीन हफ्ते में अश्विन तीसरे गेंदबाज हैं जो टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं. अश्विन के पास घरेलू सरजमीं पर बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैच में और बेहतर प्रदर्शन करके शीर्ष पर लंबे समय तक बने रहने का मौका है.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने वाले जडेजा भी गेंदबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जडेजा और अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले दो स्थान पर हैं. इंग्लैंड के जो रूट ऑलराउंडर की सूची में दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं.

Also Read: IND vs AUS: कुह्नमैन के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में बनाया चौथा सबसे कम स्कोर

Next Article

Exit mobile version