13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Test Team Rankings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कोहली एंड कंपनी को मिला गुड न्यूज, भारत ICC रैंकिंग में टॉप पर

ICC Test Team Rankings : आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में टीम इंडिया के 24 मैचों में 2,914 अंक हो गये और रेंटिंग 121 है.

ICC Test Team Rankings : टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले एक गुड न्यूज मिली है. भारत ने टेस्ट में अपने नबंर वन का स्थान बरकार रखा है. आईसीसी ने आज टेस्ट टीम रैंकिंग जारी किया है, जिसमें भारत के सर पर नंबर वन का ताज बरकार है. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया को 18 जून को न्यूजीलैंड के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भिड़ना है. बता दें कि मार्च में मिले इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में टीम इंडिया के 24 मैचों में 2,914 अंक हो गये और रेंटिंग 121 है. जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की 18 मैचों में 2166 अंकों के साथ 120 रैंकिंग है. जबकि इंग्लैंड की टीम 32 मैचों में 3493 अंकों और 109 रैंकिंग के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाकी टीम है, जबकि पांचवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम के 2247 अंक हैं.

Also Read: इंग्लैंड फतह करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कसी कमर, जडेजा और पंत ने वीडियो शेयर कर बताया कैसे कर रहे हैं तैयारी

बता दें कि मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में लीग चरण में शीर्ष पर थी. भारत के लीग चरण में 12 जीत, चार हार और एक ड्रॉ के बाद 520 अंक रहे. न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा जिसके सात जीत, चार हार के बाद 420 अंक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया 332 अंक लेकर तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा था.

भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन शहर के द एजीस बाउल में खेला जाना है. आइपीएल में कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए बीसीसीआइ इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखना चाहती है. इसलिए टीम में शामिल सभी खिलाड़ी 19 मई से मुंबई में कोरेंटिन होंगे. खिलाड़ियों को मुंबई में 48 घंटे पहले की टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें