14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC U19 World Cup 2022: भारत ने बांग्लादेश को 111 रन पर किया ढेर, रवि और विक्की की घातक गेंदबाजी

भारत के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. यश धुल का फैसला सही साबित हुआ. रवि कुमार ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम को केवल दो के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U19 World Cup 2022) के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश (India U19 vs Bangladesh U19) को 111 रन पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से 18 साल के रवि कुमार ने 7 ओवर में केवल 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि विक्की ओसवाल ने 9 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये.

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को कराया पहले बल्लेबाजी

भारत के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. यश धुल का फैसला सही साबित हुआ. रवि कुमार ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम को केवल दो के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. फिर 6ठे ओवर में सलामी बल्लेबाज इफ्तखार हुसैन को भी 1 के स्कोर चलता कर दिया. बांग्लादेश ने केवल 37 रन पर ही अपना पांच विकेट खो दिया था.

Also Read: U19 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, कोरोना से उबरने के बाद यश ढुल सहित पांच खिलाड़ियों की वापसी

एसएम महरोब ने बांग्लादेश की ओर से बनाया सबसे अधिक रन

एसएम महरोब जो की बांग्लादेश के स्पिनर हैं, उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाये. उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौकों की मदद से उन्होंने 30 रन बनाये. जबकि आशिकुर जमान ने 16 रन बनाये. आइच मुल्ला ने 17 रन बनाये. इन्हीं के दम पर बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा. बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी और 37.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी.

कोरोना से जूझ रही थी भारतीय टीम

वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. प्रदर्शन के आधार पर तो भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन टीम पर कोरोना से बड़ा आक्रमण कर दिया था. भारत के 5 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गये थे, जिसमें कप्तान यश धुल और उपकप्तान भी चपेट में आ गये थे. कनाडा के खिलाफ मैच में तो भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन के लिए सोचना पड़ रहा था. हालांकि अब सब सामान्य हो चुका है और कप्तान और उपकप्तान की टीम में वापसी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें