Loading election data...

ICC U-19 World Cup 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

अंडर 19 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ये विश्व कप दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेला जाएगा. इस बड़े ईवेंट में 16 देशों ने भाग लिया है. अभियान के दौरान कुल 41 मैच खेले जाएंगे. भाग लेने वाली टीमों को ए, बी, सी और डी लेबल वाले चार समूहों में बांटा गया है.

By Vaibhaw Vikram | January 19, 2024 3:49 PM
an image

अंडर 19 विश्व कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ये विश्व कप दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेला जाएगा. इस बड़े ईवेंट में 16 देशों ने भाग लिया है. अभियान के दौरान कुल 41 मैच खेले जाएंगे. भाग लेने वाली टीमों को ए, बी, सी और डी लेबल वाले चार समूहों में बांटा गया है. प्रत्येक समूह में चार देश शामिल हैं. पिछला आयोजन भारत  ने जीता था. वहीं पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने आयोजन में मजबूती के साथ  भाग लिया है और सफलता हासिल की है. भारत ने अभी तक कुल पांच ट्रॉफी जीती है. ये पांच ट्रॉफी साल  (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) में भारत के पास आया है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, भारत 20 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ अंडर-19 विश्व कप में अपनी यात्रा की शुरुआत करेगा. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि ये  मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.


Also Read: चेन्नई में ‘खेलो इंडिया’ के उद्घाटन में शामिल होंगे PM MODI, जानें कितने बजे होगा समारोह
यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

भारत में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, दर्शक डिज़्नी+हॉटस्टार के माध्यम से टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंच सकते हैं. अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

चार समूह इस प्रकार से है

  • ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका

  • ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड

  • ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया

  • ग्रुप डी: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल और अफगानिस्तान

Also Read: IND vs ENG: शुभमन गिल हैं इस मैदान के बादशाह, जानें राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
भारत अंडर-19 टीम

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी। (आरक्षित: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान)

Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का है काफी व्यस्त कार्यक्रम, देखें शेड्यूल

Exit mobile version