आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप चरण संपन्न हो गया है. इसके बाद अब सुपर सिक्स की बारी है. भारत सुपर सिक्स का अपना पहला मुकाबला 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. सुपर सिक्स के मुकाबले मंगलवार से शनिवार 3 फरवरी तक खेले जाएंगे. इसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर सिक्स मुकाबले के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं. दोनों ग्रुप में छह-छह टीमें हैं. सुपर सिक्स में सभी टीमों को दो-दो मुकाबले खेलने हैं. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.
ग्रुप 1 में है टीम इंडिया
भारत ने ग्रुप चरण में टेबल टॉपर के रूप में सुपर सिक्स में प्रवेश किया है. टीम इंडिया को ग्रुप एक में रखा गया है. इस ग्रुप में बांग्लादेश, आयरलैंड, नेपाल, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हैं. सुपर सिक्स का पहला मुकाबला भारत 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. वहीं अपना सुपर सिक्स का दूसरा मुकाबला भारत, नेपाल के खिलाफ दो फरवरी को खेलेगा.
Also Read: U19 World Cup 2024: कौन हैं स्नेहित रेड्डी? जिनके 147 रनों की नाबाद पारी के दम पर जीता न्यूजीलैंड
ऐसे बना है सुपर सिक्स का ग्रुप
ग्रुप ए और डी की शीर्ष तीन टीमों को मिलकार सुपर सिक्स का ग्रुप एक बनाया गया है. वहीं, ग्रुप बी और सी की शीर्ष तीन टीमों को मिलकर सुपर सिक्स को ग्रुप दो बनाया गया है. भारत और पाकिस्तान क्रमशः ग्रुप ए और डी में शीर्ष पर रही हैं. सुपर सिक्स के ग्रुप दो में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे हैं.
आईसीसी ने कही यह बात
आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा कि सुपर सिक्स मुकाबले मंगलवार 30 जनवरी से शनिवार 3 फरवरी तक चार स्थानों पर होंगे. ये जहगें ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल, किम्बर्ली में किम्बर्ली ओवल, पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल और बेनोनी में विलोमूर पार्क हैं. विलोमूर पार्क में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइल 6 फरवरी, दूसरा 8 फरवरी और फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. भारत ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है.
Also Read: U19 टीम के ये तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नहीं, इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजर
मंगलवार 30 जनवरी
भारत बनाम न्यूजीलैंड – मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज – किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड – जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम
बुधवार 31 जनवरी
नेपाल बनाम बांग्लादेश – मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली
जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका – जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम
यूएसए बनाम अफगानिस्तान – विलोमूर पार्क, बेनोनी
गुरुवार 1 फरवरी
स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया – विलोमूर पार्क, बेनोनी
शुक्रवार 2 फरवरी
भारत बनाम नेपाल – मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया – किम्बर्ली ओवल, किम्बर्ली
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम
शनिवार 3 फरवरी
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – विलोमूर पार्क, बेनोनी
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड – मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे – जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम
मंगलवार 6 फरवरी
पहला सेमीफाइनल – विलोमूर पार्क, बेनोनी
गुरुवार 8 फरवरी
दूसरा सेमीफाइनल – विलोमूर पार्क, बेनोनी
रविवार 11 फरवरी
फाइनल – विलोमूर पार्क, बेनोनी