आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप चरण संपन्न हो गया है. 30 जनवरी से सुपर सिक्स के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट अब तक काफी रोमांचक रहा है. ग्रुप चरण में कई मुकाबले हाई स्कोरिंग तो कई लो स्कोरिंग भी हुए. भारत ने अपने आखिरी मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका पर शानदार जीत दर्ज की. ग्रुप चरण में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं और उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत की उम्मीद होगी. ग्रुप चरण में आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ आक्रामक गेंदबाजी भी देखने को मिली. सुपर सिक्स में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें जमी होंगी.
मुशीर खान (भारत)
विकेट के चारों ओर शॉट्स लगाने की क्षमता रखने वाले भारत के मुशीर खान अब तक टूर्नामेंट में भारत की बल्लेबाजी का मुख्य आधार रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 106 गेंदों में 118 रन बनाकर शानदार शतक जड़ा. इसके बाद इस युवा ने यूएसए के खिलाफ 76 गेंदों में 73 रन बनाए. भारतीय लाइन-अप में मुशीर मुख्य बल्लेबाज रहे हैं. तीन पारियों में 64.66 की औसत से 194 रन के साथ मुशीर टूर्नामेंट में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन मैचों में 100 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से भी रन बनाए हैं. मुशीर को प्रेरणा लेने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. उनके भाई सरफराज खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सात अर्धशतक जड़े हैं.
Also Read: ICC U19 वर्ल्ड कप 2024: यहां देखें सुपर सिक्स का पूरा शेड्यूल, भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड सेज्वेल एंड्रयू (वेस्टइंडीज)
17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू इस वैश्विक टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में वह अकेले ही लड़ते रहे. 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 73/5 पर लड़खड़ाई टीम को एंड्रयू ने 96 में से 130 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मैच में जिंदा रखा. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. वेस्टइंडीज भले ही वह मैच जीतने में असफल रहा हो, लेकिन एंड्रयू बेहतर नतीजों के लिए प्रयास करते रहे. स्कॉटलैंड के खिलाफ उनकी नाबाद 64 रनों की पारी ने टीम को एक बार फिर संकट से बाहर निकाला.
उबैद शाह (पाकिस्तान)
उबैद के नियंत्रण और मूवमेंट ने पाकिस्तान को गेंद से कहर बरपाने में मदद की है. उबैद टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकाइयों में से एक रहे हैं. वह पहले से ही प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अगर पाकिस्तान को नॉकआउट में जगह बनानी है तो वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को उम्दा प्रदर्शन जारी रखना होगा. उन्होंने अफगानिस्तान के 26 रन पर चार विकेट लेकर शुरुआत की और फिर नेपाल के खिलाफ धीमी विकेट पर 48 रन पर दो विकेट चटकाए. बादल वाली परिस्थितियों में उन्होंने अपने अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया.
Also Read: U19 टीम के ये तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नहीं, इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजरक्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका)
तीन ग्रुप मैचों में सात विकेट के साथ दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की सनसनी क्वेना मफाका ने काफी प्रभावित किया है. मफाका ने टूर्नामेंट के शुरुआती गेम में पांच विकेट लेकर अपने सटीक और तेज यॉर्कर से सभी का ध्यान आकर्षित किया. मफाका ने ग्रुप चरण में तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें सुपर सिक्स के मुकाबलों में और भी शानदार प्रदर्शन करना होगा. अपनी गति और तीखी यॉर्कर के साथ मफाका जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं.