ICC U19 World Cup 2024: टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप, कप्तान उदय सहारन को है पूरा भरोसा

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारन ने कहा कि वह वर्ल्ड कप फाइनल ट्रॉफी इस बार हम ही जीतेंगे. सामने चाहे कोई भी टीम हो हमें फर्क नहीं पड़ता. भारत ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है. भारत का फाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से होगा.

By AmleshNandan Sinha | February 8, 2024 6:36 PM

लगातार पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने इसका श्रेय खिलाड़ियों के आपसी तालमेल को देते हुए कहा है कि फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके उनकी टीम इतिहास में नाम दर्ज कराने के लिए लालायित है. भारत का अंडर-19 विश्व कप में दबदबा इसी बात से साबित होता है कि पिछले नौ में से सात बार टीम फाइनल में पहुंची है. हर बार किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी लेकर टीम को जीत तक पहुंचाया है. कप्तान उदय सहारन खुद भी शानदार फॉर्म में हैं और कई मौंकों पर उन्होंने जीत को जीत दिलाई है. सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उदय ने चट्टानी पारी खेली थी.

ड्रेसिंग रूम को माहौल एकदम दोस्ताना

उदय सहारन ने अभ्यास सत्र से इतर भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘हमारी टीम के अच्छे प्रदर्शन का राज आपसी तालमेल है. हमारी बॉडिंग इतनी अच्छी है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत दोस्ताना है. सभी एक दूसरे पर भरोसा करते हैं और एक दूसरे की मदद को तत्पर रहते हैं. इसी से प्रदर्शन ग्राफ लगातार अच्छा रहा है.’ श्रीगंगानगर से निकले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘बहुत गर्व की बात है कि हम लगातार पांचवीं बार फाइनल में पहुंचे हैं. भारत का टूर्नामेंट में इतना दबदबा रहा है. हमारे सभी खिलाड़ी लय में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’

Also Read: ICC U19 World Cup: सचिन ने टीम इंडिया को पहुंचाया वर्ल्ड कप के फाइनल में, कप्तान उदय की सराहनीय पारी

भारत के टॉप स्कोरर हैं सहारन

अब तक टूर्नामेंट में छह मैचों में सर्वाधिक 389 रन बना चुके सहारन ने कहा, ‘फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान, फर्क नहीं पड़ता. हम विरोधी टीम पर फोकस नहीं कर रहे और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं. हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई है और हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं.’ यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या बदला दिमाग में होगा क्योंकि सीनियर टीम पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल उससे हारी थी, उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं. हम अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. मैच हालात के हिसाब से खेल रहे हैं. हर मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विश्व कप है और सारी टीमें अच्छी हैं.’

कोई दबाव नहीं : सहारन

अंडर 19 विश्व कप ने भारत को मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी दिये हैं, क्या इस विरासत से अतिरिक्त दबाव महसूस करते हैं. यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कभी सोचता ही नहीं हूं. अतीत के बारे में सोचता नहीं हूं. सिर्फ इतना सोचता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए कैसे दे सकता हूं और टीम से सर्वश्रेष्ठ कैसे निकाल सकता हूं.’

Also Read: ‘सचिन ने मां से सिखा…’ जानें धास के पिता ने ऐसा क्यों कहा

सेमीफाइनल में सचिन और सहारन का शानदार प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में सहारन ने सचिन धास (96) के साथ पांचवें विकेट के लिये रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी करके जीत दिलाई. उस पारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मेरे पापा ने सिखाया है कि जितना हो सके लंबे समय तक टिके रहना है. मैच को फिनिश करना है और मैं कोशिश करता हूं कि अंत तक जिम्मेदारी निभाऊं. टीम को जीत तक लेकर जाऊं. हम पहले भी बहुत सारे शिविर में भाग ले चुके हैं और बहुत दबाव वाले मैच खेल सकते हैं. हम बहुत कड़ा अभ्यास करते हैं और दबाव के हालात में भी अभ्यास करते हैं. जैसी जरूरत है, वैसा ही अभ्यास करते हैं और फोकस इसी पर रहता है कि मैदान पर उस पर अमल करें.’

मैदान पर शांत रहते हैं सहारन

मैदान पर शांतचित्त रहने को अपना स्वभाव बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ अलग से करना ही नहीं पड़ता. मैं वैसे भी बहुत कूल रहता हूं. कभी कभार मैच में तनाव होता है लेकिन दिमाग चलते रहना जरूरी है और मुझे लगता है कि मैं अभी सही कर रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा.’ गंगानगर से पंजाब के सीमावर्ती कस्बे फाजिल्का में सहारन का परिवार आया जहां से भारत के धुरंधर क्रिकेटर शुभमन गिल भी हैं. गिल से उन्हें प्रेरणा मिली लेकिन उनके फेवरिट विराट कोहली है जिनसे वह जल्दी ही मिलना चाहते हैं.

Also Read: मुशीर खान ने वर्ल्ड कप में फिर ठोका शतक, भाई सरफराज खान ने बताया खुद से भी अच्छा बल्लेबाज

Next Article

Exit mobile version