11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC U19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, अब फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब इसका सामना भारत से होगा. भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारत लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. एक लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन भारत से होगा. भारत इस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है और टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला हारा नहीं है. भारत के कप्तान उदय सहारन को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और उन्होंने कहा कि फाइनल में कोई भी टीम आए वे उससे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. भारत लगातार पांचवीं बार इस वैश्विक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 179 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्होंने अपनी काबलियत भी साबित की लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए. ऑस्ट्रेलिया ने आाखिरी विकेट पर 180 का लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला एक विकेट से जीत लिया.

Also Read: ICC U19 World Cup 2024: टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप, कप्तान उदय सहारन को है पूरा भरोसा

8 पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

पाकिस्तान की ओर से एजान अवैस और अराफात मिनहास ने अर्धशतक जड़ा. लेकिन वे अपनी टीम को सम्मानजक स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. पाकिस्तान के आठ बल्लेबात दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. इस टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे छोटा स्कोर रहा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी बहुत अच्छी नहीं रही. मैच लगभग फंस गया था, लेकिन आखिरी विकेट पर कंगारूओं ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया.

ऑस्ट्रेलिया के टॉस स्ट्रेकर ने चटकाए 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर का जलवा रहा. उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए. इस गेंदबाज ने अपनी टीम को पहली सफलता सलामी बल्लेबाज समाइल हुसैन को 17 के स्कोर पर आउट कर दिलाई. इसके बाद उन्होंने शीर्ष क्रम के दो और बल्लेबाजों अजान अवैस और कप्तान सैद बैग को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. इन्होंने अपने स्पैल के 10 ओवरों में से 905 ओवर गेंदबाजी की और एक मेडन के साथ केवल 24 रन दिए.

Also Read: ‘सचिन ने मां से सिखा…’ जानें धास के पिता ने ऐसा क्यों कहा

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाया दबाव

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी पाकिस्तान के आगे संघर्ष करते दिखे. सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन ने अर्धशतक बनाया और ऑलिवर पीक ने 49 रनों की पारी खेली. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. पाकिस्तान की ओर से अली राजा का जलवा रहा, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए. अराफात मिनहास को दो सफलता मिली. आाखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें