ICC U19 World Cup: भारत ने नेपाल को दिया 298 रनों का लक्ष्य, सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने जड़ा शतक
भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के अपने सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल को 298 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने शानदार शतक जड़ा है. इन दो युवा बल्लेबाजों के शतक के दम पर भारत ने पांच विकेट खोकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए.
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के अपने सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल को 298 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने सुपर सिक्स के आखिरी मैच में सचिन धास और कप्तान उदय सहारन के शतकों की मदद से 297/5 का स्कोर बनाया. धास 48वें ओवर में 116 रन पर आउट हो गए, जबकि सहारन अंतिम ओवर में तिहरे अंक तक पहुंचे और 100 के स्कोर पर आउट हुए. नेपाल के लिए गुलसन झा ने 3/56 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की. आकाश चंद को भी एक विकेट मिला. भारत सुपर सिक्स के अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बना हुआ है. ग्रुप चरण से अब तक भारत ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.
सहारन और सचिन ने जड़े शतक
पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाले सरफराज खान के भाई मुशीर खान को आज ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने आखिर में आकर सात गेंद पर नौ रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और एक समय भारत 62 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुका था. तब कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने 200 से अधिक रनों की साझेदार की.
Also Read: U19 World Cup 2024: कौन हैं स्नेहित रेड्डी? जिनके 147 रनों की नाबाद पारी के दम पर जीता न्यूजीलैंड
नेपाल के गेंदबाजों की हुई धुनाई
दोनों बल्लेबाजों ने दोनों छोर से नेपाल के गेंदबाजों पर हमला जारी रखा और किसी को संभलने का मौका नहीं दिया. भारत को चौथा झटका 277 के स्कोर पर लगा जब सचिन धास 116 के स्कोर पर आउट हुए. उसके बाद क्रीज पर आए मुशीर खान ने अपने कप्तान को शतक बनाने में मदद की. सहारन ने अपनी शतकीय पारी में नौ चौके लगाए. लेकिन शतक के साथ ही सहारन आउट हो गए.
चीफ कोच हृषिकेश कानिटकर ने कही यह बात
भारत की शानदार बल्लेबाजी पर टीम के चीफ कोच हृषिकेश कानिटकर ने कहा कि अब तक बहुत खुश हूं. हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन एक अच्छे बल्लेबाजी कोच के रूप में हम और बेहतर करना चाहते हैं. हम सिर्फ बुनियादी चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो चीजें अच्छी हो जाती हैं. मैं ईमानदारी से कहूं तो, यह बहुत कठिन रहा है. वे टी20 क्रिकेट में बड़े हुए हैं. एक पारी में 300 गेंदें होती हैं और उन्हें यह समझाना कभी-कभी कठिन होता है.
Also Read: U19 World Cup 2023 Women: वर्ल्ड कप जिताने वाली अर्चना की कहानी सुनकर आ जाएंगे आंखों में आंसू
50 ओवर के फॉर्मेट को समझना जरूरी
कानिटकर ने आगे कहा कि लेकिन वे मेरे संदेशों पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सचिन धास के प्रदर्शन पर बात करते हुए कोच ने कहा कि बहुत संतोषजनक है. उसे नीचे पर्याप्त मौके नहीं मिले. अब जब उसे मौका मिला है, तो उसने इसका पूरा फायदा उठाया है. प्रियांशु भी तीन नंबर पर आया लेकिन रन आउट हो गया. मैं बल्लेबाजों को ऊपर भेजने के बजाय बल्लेबाजी के लिए इंतजार करने से खुश हूं.