ICC U19 World Cup: अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए देश का प्रतिनिधित्व करना हर क्रिकेट खिलाड़ी का सपना होता है. बल्लेबाज शतक लगाना चाहते हैं तो गेंदबाज हैट्रिक का ड्रीम पालते हैं. कभी-कभी यह हकीकत भी बन जाता है. इसी तरह एक सपना वास्तविकता में बदल गया भारतीय महिला गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक के साथ ड्रीम डेब्यू किया. ICC U19 महिला विश्वकप में मलेशिया के खिलाफ 19 वर्षीय वैष्णवी ने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर खलबली मचा दी है. उन्होंने केवल 5 रन देकर 5 विकेट भी लिए.
टॉस जीत कर भारत ने मलेशिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन दो दिन पहले 23 रन पर आउट होने वाली मलेशिया इस बार, 14.3 ओवर में केवल 31 रनों पर ही आलआउट हो गई. 32 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने केवल 2.5 ओवर में प्राप्त कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. भारत ने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया के बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं सके. मलेशिया के 4 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अन्य बल्लेबाज भी 10 से कम के निजी स्कोर पर आउट हुए. सबसे ज्यादा 5 रन टीम दो बल्लेबाजों ने बनाए. मलेशिया की ओपनिंग बल्लेबाज नूर अलिया हेयरुन और हुस्ना ने पांच-पांच रनों का योगदान दिया.
2025 के U19 विश्वकप में भारतीय महिला टीम ग्रुप ए में है. भारत के साथ इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मलेशिया हैं. अपने पहले मैच में वीमेन इन ब्लू जूनियर ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में मलेशिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. अब तीसरा मैच टीम इंडिया को 23 जनवरी गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. दो बड़ी जीत के साथ भारत अगले दौर में पहुंच गया है.
IND vs ENG: कोलकाता में भिड़ेंगे KKR के पूर्व साथी, गंभीर और मैकुलम के बीच कोचिंग की जंग