U19 World Cup: विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों को दिये टिप्स, फाइनल में भारत की इंग्लैंड से भिड़ंत

भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार चौथी बार पहुंच गया है. फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों को टिप्स दिये हैं. युवा खिलाड़ियों ने विराट से बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 11:34 AM

ठीक 14 साल पहले विराट कोहली ने खुद को उस स्थिति में पाया जहां यश ढुल वर्तमान में हैं. 2008 के मार्च में 19 वर्षीय कोहली और उनके युवाओं की टीम विश्व क्रिकेट के शिखर पर पहुंची थी. भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था. आज कोहली भारतीय क्रिकेट के एक सुपरस्टार हैं, एक सफल कप्तान हैं जिन्होंने 20,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. शनिवार को वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले विराट ने युवा क्रिकेटरों से बात की है.

विराट कोहली ने दिया गुरु मंत्र

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. इससे पहले भारतीय अंडर-19 स्टार राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, कप्तान ढुल और कई अन्य लोगों को विराट कोहली के साथ बातचीत करने का मौका मिलस. पूरी टीम एक जूम कॉल पर इकट्ठी हुई, जिसमें भारत के अंडर-19 कोच हृषिकेश कानिटकर भी शामिल थे. इस पल को बॉयज इन ब्लू ने खूब सराहा और समान रूप से इसका लुत्फ उठाया. कुछ ने भारत के पूर्व कप्तान के साथ अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए.

Also Read: भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से पहले अजीत अगरकर ने विराट कोहली के फॉर्म पर कह दी बड़ी बात
राजवर्धन हैंगरगेकर ने पोस्ट किया इंस्टाग्राम स्टोरी

हैंगरगेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि विराट कोहली भैया के साथ बातचीत करना वास्तव में अच्छा था. आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो हमें आने वाले समय में बेहतर होने में मदद करेंगी. जबकि स्पिनर तांबे ने लिखा कि फाइनल से पहले GOAT से कुछ मूल्यवान टिप्स. हालांकि बातचीत का सटीक विवरण सामने नहीं आया है.

भारत बनाम इंग्लैंड अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल शनिवार को

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक ब्लॉकबस्टर संघर्ष होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया पर 96 रन की शानदार जीत के साथ भारत लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा है. अगर भारत यह खिताब जीतता है तो यह पांचवां वर्ल्ड कप ट्रॉफी होगा. कोरोना की चपेट में आने और उसके कुछ हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों के कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भारतीय कोल्ट्स टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचने के रास्ते में एक भी मैच नहीं हारे.

Also Read: ICC T20 Rankings: रैंकिंग में रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर, केएल राहुल का विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज

इधर, 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सहित चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और बीसीसीआई बाकी बचे खिलाड़ियों के साथ सीरीज की शुरुआत की तैयारी कर रहा है. विराट कोहली टीम का हिस्सा हैं.

Next Article

Exit mobile version