12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन भारतीय कप्तानों ने इंडिया को दिलाई है अंडर-19 की ट्रॉफी, देखें लिस्ट

भारत अब तक पांच बार अंडर-19 की ट्रॉफी जीत चुका है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उस दौरान टीम की कमान किसके हाथों में थी. बता दें, भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन के पास काफी बेहतरीन मौका है अपना नाम इस लिस्ट में शामिल है.

Undefined
इन भारतीय कप्तानों ने इंडिया को दिलाई है अंडर-19 की ट्रॉफी, देखें लिस्ट 7

भारतीय अंडर-19 टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है. जहां वह दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले में खेल रहे हैं. भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप में अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर अपनी जगह अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पक्की कर ली है. भारतीय टीम अब तक पांच बार अंडर-19 की ट्रॉफी जीत चुका है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उस दौरान टीम की कमान किसके हाथों में थी. बता दें, भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन के पास काफी बेहतरीन मौका है अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करने का साथ ही साथ यदि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम, ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है. तो  उदय सहारन के पास 18 साल पुराना हार का बदला लेने का भी काफी अच्छा अवसर रहेगा. चलिए जानते हैं भारतीय अंडर-19 टीम के उन कप्तानों के बारे में, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था.

Also Read: ICC U-19 WC 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल!
Undefined
इन भारतीय कप्तानों ने इंडिया को दिलाई है अंडर-19 की ट्रॉफी, देखें लिस्ट 8

मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने साल 2000 में पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप टाइटल जीता था. फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था, जिसे छह विकेट से जीतकर कैफ की टीम ने ट्रॉफी उठाई थी.

Also Read: MS Dhoni के बाद कई विकेटकीपर को मिला भारतीय टीम से मौका, जानें कौन उतरा खरा
Undefined
इन भारतीय कप्तानों ने इंडिया को दिलाई है अंडर-19 की ट्रॉफी, देखें लिस्ट 9

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभाल रहे थे. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरी बार ये टाइटल अपने नाम किया था. फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने जीता था.

Also Read: सैयद मोहसिन नकवी बने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष, पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी हैं
Undefined
इन भारतीय कप्तानों ने इंडिया को दिलाई है अंडर-19 की ट्रॉफी, देखें लिस्ट 10

तीसरी बार भारत ने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. तब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था भारतीय टीम ने उस मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया था. ऐसा माना जा रहा था कि उन्मुक्त चंद भी विराट की तरह बड़े प्लेयर बनेंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब वह USA के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और इस साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में  USA के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

Also Read: अर्जुन पुरस्कार विजेता हॉकी खिलाड़ी वरूण कुमार पर दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
Undefined
इन भारतीय कप्तानों ने इंडिया को दिलाई है अंडर-19 की ट्रॉफी, देखें लिस्ट 11

साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने चौथा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद शॉ को टीम इंडिया में भी मौका मिला, मगर वह एक अनलकी प्लेयर साबित हुए. कभी डोपिंग, कभी इंजरी, तो कभी किसी और विवाद के चलते वह एक्शन से दूर रहे. नतीजन, वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं.

Also Read: ICC U19 World Cup: सचिन ने टीम इंडिया को पहुंचाया वर्ल्ड कप के फाइनल में, कप्तान उदय की सराहनीय पारी
Undefined
इन भारतीय कप्तानों ने इंडिया को दिलाई है अंडर-19 की ट्रॉफी, देखें लिस्ट 12

भारत ने 5वीं बार यश ढुल की कप्तानी में 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जिसे जीतकर भारतीय टीम रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनी.

Also Read: जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का जारी किया शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें