IPL 2021 पर फिर छाए संकट के बादल! मुश्किल में फंसी BCCI, अब ICC के फैसले पर टिका है सबकुछ
IPL 2021: ऐसी खबरें आ रही थी कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के बाकी बचे मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates ) में होना तय हो चुका है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर बीसीसीआई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बीसीसीआई चाहता है कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के विंडो में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच हो जाएं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साफ कर दिया है कि बीसीसीआई को 15 अक्टूबर से पहले ही आईपीएल फाइनल का आयोजन करवाना होगा.
बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थी कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगा. इसी वजह से अब बीसीसीआई को आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों को लेकर नया प्लान बनाना होगा. टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, तो ऐसे में आईपीएल 2021 का 15 अक्टूबर तक जारी रहना कैसे संभव है.
बीसीसीआई के लिए एक और समस्या इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी है. टीम इंडिया 15 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर यूएई पहुंचेगी.बता दें कि आईपीएल 2020 की ही तरह आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में कराये जाएंगे. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इसपर अपनी सहमति दे दी है.
वहीं बीसीसीआई के लिए एक और समस्या इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी है. टीम इंडिया 15 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर यूएई पहुंचेगी. गौरतलब है कि बायो बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए 4 मई को स्थगित कर दिया गया था.