15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

Women’s T20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए बुधवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप कप्तान होंगी. टी-20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से होगी.

Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए बुधवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही BCCI ने भारत, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 10 से 26 फरवरी तक खेला जायेगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी. जबकि ट्राई सीरीज 19 जनवरी से खेली जानी है.

हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी, शिखा पांडे की हुई वापसी

भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप कप्तान होंगी. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज में 1-4 की हार के दौरान प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम करने के बावजूद जेमिमा रोड्रिग्स टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पदार्पण करने वाली बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी को भी टीम में जगह मिली है. तेज गेंदबाजी में अन्य विकल्प रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्रकार हैं. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी की है. पूजा का टीम में शामिल होना हालांकि फिटनेस पर निर्भर करेगा.

ग्रुप-2 में शामिल भारतीय टीम

भारतीय टीम वर्ल्ड में ग्रुप-2 में मौजूद है. इस ग्रुप में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड शामिल है. दोनों ही ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त करेंगी. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.


Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर Sanju Samson, बीसीसीआई पर भड़के फैंस
वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

रिजर्व- सब्भीनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

वर्ल्ड कप में ऐसा है भारतीय टीम का शेड्यूल

पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ- 12 फरवरी: केप टाउन.

दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ- 15 फरवरी: केप टाउन.

तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ- 18 फरवरी: पोर्ट एलिजाबेथ.

चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ- 20 फरवरी: पोर्ट एलिजाबेथ.

ट्राई सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, शुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे.

ट्राई सीरीज़ के लिए ऐसा है पूरा शेड्यूल

पहला मैच 19 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

दूसरा मैच 21 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

तीसरा मैच 23 जनवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

चौथा मैच 25 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

पांचवां मैच 28 जनवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

छठा मैच वेस्टइंडीज बनाम भारत: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

फाइनल मैच- 2 फरवरी: बफेलो पार्क, पूर्वी लंदन.

Also Read: IPL 2023: लखनऊ सुपर जॉयंट्स खिताब जीतने की प्रबल दावेदार, निकोलस पूरन के आने से मजबूत हुई टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें