ICC Women T20 Rankings: स्पिनर राधा यादव की आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग, मंधाना-शैफाली वर्मा टॉप 10 में

आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ शृंखला में चार विकेट हासिल करने के बाद राधा गेंदबाजों की सूची में सात पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. भारत ने तीन मैचों की इस शृंखला को 2-1 से जीता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 4:23 PM

श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी20 शृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग (ICC Women T20 Rankings) में 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.

राधा यादव की लंबी छलांग

आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ शृंखला में चार विकेट हासिल करने के बाद राधा गेंदबाजों की सूची में सात पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. भारत ने तीन मैचों की इस शृंखला को 2-1 से जीता था.

Also Read: ICC T20 Rankings: दिनेश कार्तिक की आईसीसी रैंकिग में 108 स्थान की लंबी छलांग, ईशान किशन टॉप 10 में

चामरी अटापट्टू करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर

बल्लेबाजों की तालिका में श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू तीन मैचों में 139 रन बनाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं. उन्होंने दाम्बुला में अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी दो स्थान के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं.

मंधाना-शैफाली बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल

भारत की स्मृति मंधाना (चौथे), जेमिमा रोड्रिग्स (14वें) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (18वें) ने बल्लेबाजी सूची में अपने स्थान बरकरार रखे हैं. रैंकिंग में आगे बढ़ने वाली अन्य भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर हैं, जो 30 पायदान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. रेणुका ठाकुर 83 स्थान की छलांग लगाकर 97वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

श्रीलंकाई टीम के इन खिलाड़ियों ने भी आईसीसी रैंकिंग में किया कमाल

वस्त्राकर और रेणुका ने टी20 शृंखला में दो-दो विकेट हासिल किये. इस बीच, श्रीलंका की अनुष्का संजीवनी बल्लेबाजों में चार पायदान ऊपर 60वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. टीम की स्पिनर ओशादी रणसिंघे (11 पायदान के फायदे से 26वें), सुगंधिका कुमारी (नौ पायदान के फायदे से 40वें स्थान पर) और इनोका रणवीरा (16 पायदान के सुधार के साथ 47वें) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.

Next Article

Exit mobile version