Womens T20 World Cup: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, हरमनप्रीत का पचासा भी नहीं दिला पाया जीत

Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. भारत को अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

By AmleshNandan Sinha | October 13, 2024 11:34 PM
an image

Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक अहम मुकाबले में भारत को तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 140 के स्कोर पर मिसट गई और उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अब भारत को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत के लिए उम्मीदें बरकरार रहेंगी. जैसे ही न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को हराएगा, भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा.

Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए रविवार का मुकाबला काफी अहम था. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने दो शुरुआती सफलताएं दिलाकर भारत को शानदार शुरुआत दी, लेकिन बाकी के गेंदबाज रनों पर अंकुश नहीं लगा पाए और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 का रन पोस्ट किया. भारत के लिए शारजाह के मैदान पर यह एक बड़ा लक्ष्य था और भारत लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.

Womens T20 World Cup: भारत को मिला था 152 रनों का लक्ष्य

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे ओवर में 26 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया. शेफाली 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गई. स्मृति मंधाना भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई और 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. पावर प्ले में दो विकेट गंवाने के बाद भारत को अगले ही ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में तीसरा झटका लगा. एक छोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बहादुरी से डटी रहीं, लेकिन उनको दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला.

Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत और दीप्ति का शानदार प्रदर्शन

केवल दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन दीप्ति के आउट होने के बाद जैसे विकेट का पतझड़ शुरू को गया. बाद के पांच बैटर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. हालांकि दूसरे छोर से हरमनप्रीत ने अपना आक्रमण जारी रखा और 47 गेंद पर 6 चौके की मदद से नाबाद 54 रन बनाए. आखिरी ओवर में वह स्ट्राइक अपने हाथ में नहीं रख पाईं और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. पुछल्ले बल्लेबाज आउट होते चले गए और आखिरी ओवर में भारत 14 रन नहीं बना सका.

Womens T20 World Cup: पाक-न्यूजीलैंड के मैच पर होंगी नजरें

इससे पहले सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस के 40 रन और कप्तान तहलिया मैकग्रा और एलिसा पैरी के 32-32 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह में एक सम्माजनक स्कोर खड़ा किया. इस मैदान पर महिला टी20 मैच के लिए 150 से अधिक का स्कोर काफी बड़ा था. फोबे लिचफिल्ड ने जो आखिरी में 9 गेंद पर 15 रन बनाए, वह इस मैच के लिए निर्णायक साबित हुआ. भारत के तीन-तीन बल्लेबाजों का रन आउट होना टीम के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ. अब भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी.

Exit mobile version