Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में नहीं होगा टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी ने नये वेन्यू की घोषणा की

Women T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का नौवां संस्करण बांग्लादेश से बाहर कर दिया गया है और अब यह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस आयोजन की मेजबानी जारी रखेगा.

By ArbindKumar Mishra | August 20, 2024 10:48 PM

Women T20 World Cup 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में व्याप्त अशांति के कारण महिला टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों की सरकारों द्वारा बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह के बाद इस टूर्नामेंट का वहां आयोजन करना संभव नहीं था.

3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप

टी20 महिला विश्व कप को तीन से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा. इसकी मेजबानी का अधिकार हालांकि बांग्लादेश के पास ही रहेगा जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वह राजस्व का अपना हिस्सा प्राप्त कर सके.

बांग्लादेश को भारी झटका

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने दक्षिण एशिया के इस देश में अशांति का जिक्र किये बिना कहा, बांग्लादेश के लिए महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना निराशाजनक है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक यादगार आयोजन की तैयारी की थी.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 कप्तान एलिसा हीली ने बांग्लादेश जाने से किया था इनकार

आईसीसी का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया की टी20 कप्तान एलिसा हीली द्वारा सोमवार को वहां खेलने को लेकर आशंका व्यक्त करने के बाद आया है. ‘एएपी’ के अनुसार एलिसा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, मुझे इस समय वहां खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा. उन्होंने कहा, यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है. उन्हें उन सभी लोगों की जरूरत है जो मर रहे लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच सकें.

बांग्लादेश में हिंसा से करीब 230 लोगों की गई जान

शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में 230 से अधिक लोग मारे गए हैं. देश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया है और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नामित किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी माने जाने वाले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन भी देश छोड़कर भाग गए हैं.

21 अगस्त को भारत बंद, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version