20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI Rankings में वेस्टइंडीज की टेलर का धमाका, मिताली को नंबर वन से किया बाहर

ICC ODI Rankings : भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद आईसीसी रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लंबे समय के बाद रैंकिंग में टॉप पर पहुंची मिताली अधिक दिनों तक इसका सुख नहीं भोग पायी और ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं. इधर वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर टॉप पर पहुंच गयी हैं.

ICC ODI Rankings : भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद आईसीसी रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लंबे समय के बाद रैंकिंग में टॉप पर पहुंची मिताली अधिक दिनों तक इसका सुख नहीं भोग पायी और ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं. इधर वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर टॉप पर पहुंच गयी हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंडर प्रदर्शन के बदौलत नंबर वन बनीं टेलर

पाकिस्तान के खिलाफ ऑलरांडर प्रदर्शन के दम पर टेलर रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची. पहले एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की पांच विकेट की जीत में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेलर बल्लेबाजों के अलावा आलराउंडरों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गई. नाबाद 105 रन और 29 रन देकर तीन विकेट चटकाने के लिए मैन आफ द मैच बनीं टेलर को तीनों रैंकिंग में फायदा हुआ है.

Undefined
Icc odi rankings में वेस्टइंडीज की टेलर का धमाका, मिताली को नंबर वन से किया बाहर 2

उन्होंने बल्लेबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग के साथ मिताली को शीर्ष स्थान से हटाया. गेंदबाजों की सूची में भी वह तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं. आलराउंडरों की सूची में टेलर ने दो स्थान के फायदे से ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया.

Also Read: T20 में 14 हजार रन के बाद क्या है क्रिस गेल का अगला टारगेट ? ‘यूनिवर्स बॉस’ ने किया बड़ा खुलासा

गेंदबाजों की सूची में भारत की अनुभवी झूलन गोस्वामी पांचवें जबकि दीप्ति शर्मा आलराउंडरों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इंग्लैंड की नैट स्किवर बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं.

उन्होंने पहले टी20 में भारत के खिलाफ 55 रन की पारी खेली. भारतीय आलराउंडर दीप्ति शर्मा दो स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर है. गेंदबाजों की सूची में पूनम यादव पांच स्थान के फायदे से सातवें और शिखा पांडे आठ स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर है. इंग्लैंड की फ्रेया डेविस दो स्थान के फायदे से 64वें पायदान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें