ICC Women’s Odi Rankings: वनडे रैंकिंग में मिताली का ‘राज’, स्मृति मंधाना की लंबी छलांग

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो स्थान के सुधार के साथ आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 5:51 PM
an image

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Women’s Odi Rankings) में भारतीय महिला खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (smriti mandhana) ने लंबी छलांग लगायी है, तो कप्तान मिताली राज (mithali raj) ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली टॉप पर

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो स्थान के सुधार के साथ आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि कप्तान मिताली राज ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. इस नवीनतम रैंकिंग सूची में मंधाना के नाम 710 रेटिंग अंक हैं जबकि मिताली के 738 रेटिंग अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 742 अंकों के साथ सूची में शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया के दो अन्य खिलाड़ी बेथ मूनी (719) और एमी सैटरथवेट (717) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

Also Read: ICC ODI Team Of The Year: मिताली राज, झूलन गोस्वामी आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय टीम में

गेंदबाजी रैंकिंग में झूलन गोस्वामी का नंबर दो पर कब्जा

आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 727 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन (773) ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

Also Read: ‘महिला क्रिकेट की तेंदुलकर हैं मिताली राज’, पूर्व भारतीय कप्तान ने तारीफों के पुल बांधे

ऑलराउंडर सूची में भारत के दो खिलाड़ी

हरफनमौला खिलाड़ियों में भी रैंकिंग में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की एलीसे पैरी है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला के दूसरे एकदिवसीय में 64 गेंद में 40 रन की पारी खेलने के साथ उन्होंने सात ओवर की गेंदबाजी में महज 12 रन देकर तीन विकेट लिये. मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के साथ उन्हें 47 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ जिससे वह इंग्लैंड की नैट स्किवर (360) को पीछे छोड़ने में सफल रही. भारत की दीप्ति शर्मा चौथे (299 अंक) और झूलन गोस्वामी (251) 10वें स्थान पर बरकरार है.

Exit mobile version