ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना आठवें नंबर पर, झूलन गोस्वामी को हुआ एक पायदान का नुकसान
आईसीसी महिला वनडे रैंकिग जारी हो गयी है. बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है. वहीं झूलन गोस्वामी को एक स्थान का नुकसान हुआ है. ऑलरॉडर की सूची में एक मात्र भारतीय में दीप्ति शर्मा का नाम है दीप्ति सातवें नंबर पर हैं. तेज गेंदबाज झूलन छठे नंबर पर पहुंच गयी हैं.
आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने आठवें स्थान पर बरकरार हैं लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में एक पायदान नीचे खिसक गयी हैं. 25 वर्षीय मंधाना ने इस साल नौ मैचों में एकदिवसीय मैचों में 411 रन बनाये हैं, जिसमें इस साल की शुरुआत में विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल है, बल्लेबाजी चार्ट के शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं.
झूलन गोस्वामी की बात करें तो उन्होंने इस साल नौ एकदिवसीय मैच में 12 विकेट चटकाये हैं. गोस्वामी ने आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रोटियाज तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका से अपना स्थान खो दिया. गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की जेन जोनासन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. ऑलराउंडर की सूची में एक अन्य भारतीय दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर स्थिर हैं. इस प्रकार देखा जाए तो हर कैटेगरी में टॉप टेन में एक-एक भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
Also Read: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ झूलन गोस्वामी ने की इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, कीवियाें को 260 पर रोका
टॉप टेन महिला बल्लेबाज
एलीसा हेली – ऑस्ट्रेलिया
नटालिया साइवर – इंग्लैंड
बेथ मूनी – ऑस्ट्रेलिया
लाउरा वोल्वार्ड्टो – दक्षिण अफ्रीका
मेग लानिंग – ऑस्ट्रेलिया
रीचल हाइनीज – ऑस्ट्रेलिया
एमी सेटर्थवेट – न्यूजीलैंड
स्मृति मंधाना – भारत
टैमी बाउमॉन्ट – इंग्लैंड
एलीसी पेरी – ऑस्ट्रेलिया
टॉप टेन महिला गेंदबाज
सोफी एक्लेस्टोन – इंग्लैंड
शबनीम इस्माइल – दक्षिण अफ्रीका
जेस जेनसेन – ऑस्ट्रेलिया
मेगन स्कट – ऑस्ट्रेलिया
आयाबोंगा खाका – दक्षिण अफ्रीका
झूलन गोस्वामी – भारत
मारीजाने काप – दक्षिण अफ्रीका
आन्या श्रुबसोले- इंग्लैंड
केट क्रॉस – इंग्लैंड
हेली मैथ्यू – वेस्टइंडीज
टॉप टेन महिला ऑलराउंडर
नटाली साइवर – इंग्लैंड
एलीस पेरी – ऑस्ट्रेलिया
हेली मैथ्यू – वेस्टइंडीज
मारीजाने काप – दक्षिण अफ्रीका
अमेलिया केर – न्यूजीलैंड
आस्ले गार्डनेर – ऑस्ट्रेलिया
दीप्ति शर्मा – भारत
जेस जोनसेन – ऑस्ट्रेलिया
सुने लूस – दक्षिण अफ्रीका
केथरीन ब्रंट – इंग्लैंड
Also Read: स्मृति मंधाना बन सकती हैं भारतीय महिला टीम की अगली कप्तान, बीसीसीआई शीर्ष परिषद सदस्य की भविष्यवाणी
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.