ICC Women’s Ranking: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न द्विपक्षीय श्रृंखला में अपने मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण लेटेस्ट आईसीसी महिला टी20आई रैंकिंग में आगे बढ़ी हैं.
हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा का हुआ फायदा
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा दो पायदान ऊपर चढ़कर इंग्लैंड की डैनी व्याट और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर के साथ संयुक्त 15वें स्थान पर पहुंच गईं.
भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 18वें स्थान पर हैं. वर्मा की सलामी जोडीदार और आक्रामक बल्लेबाज स्मृति मंधाना सूची में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं, जो 5वें स्थान पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की राधा यादव आठ पायदान ऊपर चढ़कर दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलुलेको म्लाबा के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
राधा की इस सफलता का श्रेय हाल ही में संपन्न दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनके बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ों को दिया जा सकता है, खासकर तीसरे और अंतिम टी20 मैच में उनके 3-6 के प्रदर्शन को. उनकी जोड़ीदार पूजा वस्त्रकार, जिन्होंने उनके साथ जोड़ी बनाई और अंतिम टी20 मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया, वह भी रैंकिंग में आगे बढ़ी हैं. पूजा छह पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
New Zealand Cricket 2024-25 में ENG, SL और PAK की करेगा मेजबानी, देखें पूरा शेड्यूल
ENG vs WI 2nd test: रिटायर्ड एंडरसन की जगह इस तेज गेंदबाज की टेस्ट टीम में होगी वापसी
ICC Women’s Ranking: दीप्ति शर्मा NO.1 बनने की कगार पर
ऑलराउंडर रैंकिंग में दीप्ति शर्मा एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. वह टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भी तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज शीर्ष स्थान पर आराम से बैठी हैं, जबकि न्यूजीलैंड की अमेलिया केर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही द्विपक्षीय सीरीज में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई हैं.