15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Women’s Rankings: ICC रैंकिंग में हरमनप्रीत और मंधाना की लंबी छलांग, श्रीलंका को हराने का मिला इनाम

हरमनप्रीत बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर है जबकि मंधाना नौवें स्थान के साथ इसमें शीर्ष भारतीय है. तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में हरमनप्रीत ने 59.50 की औसत से 119 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी झटक कर भारतीय टीम को शृंखला में 3-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और उपकप्तान स्मृति मंधाना (smriti mandhana) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Rankings) की मंगलवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार किया है.

मंधाना टॉप 10 में एक मात्र भारतीय

हरमनप्रीत बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर है जबकि मंधाना नौवें स्थान के साथ इसमें शीर्ष भारतीय है. तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में हरमनप्रीत ने 59.50 की औसत से 119 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी झटक कर भारतीय टीम को शृंखला में 3-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह शृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी. मंधाना ने इस शृंखला में 52 के औसत से रन बनाये. उन्होंने इस दौरान एक शतक भी जड़ा.

Also Read: IND vs SA : मिताली और हरमनप्रीत कौर ने वनडे में रचा इतिहास, साझेदारी का बनाया अनोखा रिकॉर्ड, छोड़ दिया सभी को पीछे

शैफाली वर्मा, भाटिया और पूजा ने भी लगायी लंबी छलांग

रैंकिंग सूची में आगे बढ़ने वाली अन्य भारतीय बल्लेबाजों में शैफाली वर्मा (तीन स्थान ऊपर 33वें), यास्तिका भाटिया (एक स्थान ऊपर 45वें) और गेंदबाजी-ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (आठ स्थान ऊपर 53वें स्थान पर) शामिल हैं.

Also Read: Sri Lanka Women vs India Women 2nd T20: मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीती शृंखला

टॉप 10 गेंदबाजों में भारत के दो खिलाड़ी

गेंदबाजों में राजेश्वरी गायकवाड़ तीन स्थान के सुधार के साथ संयुक्त नौवें जबकि मेघना सिंह दो स्थान के सुधार के साथ 43वें और वस्त्राकर दो स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर पहुंच गयी. इस दौरे पर टीम में जगह नहीं पाने वाली अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में अपने छठे स्थान पर बनी हुई हैं. बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और इंग्लैंड की नताली स्किवर शीर्ष दो स्थानों पर हैं, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीकी शबनीम इस्माइल गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें