23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Womens T20 World Cup: भारत कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में, यहां देखें पूरा समीकरण

ICC Womens T20 World Cup: भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है. यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है. भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा.

ICC Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. रविवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत को एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, तभी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी. ग्रुप ए में अब केवल दो मैच और बचे हैं. भारत रविवार को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रहा है. जबकि न्यूजीलैंड का सामना सोमवार को दुबई में पाकिस्तान से होगा. इसके बाद टूर्नामेंट की पहली दो सेमीफाइनल टीमों की पुष्टि हो जाएगी.

Womens T20 World Cup: दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया

ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारत को जीत की बहुत जरूरत है. लेकिन सिर्फ जीत ही विश्व कप के सेमीफइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा, क्योंकि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को बड़ी जीत की जरूरत होगी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे नंबर पर नहीं पहुंच पाई, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जोरदार जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +0.576 पर पहुंच गया है और तालिका में दूसरे नंबर पर है. भारत, ऑस्ट्रेलिया (6 अंक, नेट रन रेट +2.786) के बाद दूसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड (4 अंक, नेट रन रेट +0.282) से आगे है.

Screenshot 2024 10 13 201119
Icc womens t20 world cup: भारत कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में, यहां देखें पूरा समीकरण 2

Womens T20 World Cup: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है : भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का एकमात्र तरीका यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया को हरा दे. जिससे उसके छह अंक हो जाएंगे. वास्तव में, 61 रन के अंतर से जीत से भारत ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट को पीछे छोड़ देगा और तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगा. वहीं, अगर भारत मामूली अंतर से जीतता है तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी. ऐसे में भारत को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.

Womens T20 World Cup: अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है

रविवार को होने वाले अहम मुकाबले में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो भारत के पास सिर्फ 4 अंक रह जाएंगे और उसके नेट रन रेट में भी गिरावट आएगी. ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत की उम्मीद करनी होगी. वहीं, अगर सोफी डिवाइन की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत जाती है तो वे बाहर हो जाएंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के अंक 6 हो जाएंगे और वह भारत से आगे निकल जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें